पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में महज एक कट्टा जमीन और 10 लाख रुपए के लिए ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को बालू घाट में दफना दिया. बिहटा पुलिस ने बालू घाट पहुंचकर महिला के शव को बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. घटना के बाद से मृत महिला का पति और अन्य सभी ससुरालवाले फरार बताये जा रहे हैं.
क्या है मामलाः घटना के संबध में बताया जाता है बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी रमेश राय की पुत्री सोनी कुमारी की शादी 2 वर्ष पूर्व बिहटा के लेखन टोला गांव निवासी छोटन राय के पुत्र धीरज कुमार से हुई थी. शादी के कुछ ही महीना बाद से ससुराल वाले एक कट्ठा जमीन और 10 लख रुपए की मांग करने लगे. इसको लेकर आए दिन सोनी के साथ मारपीट की जाती थी. 23 अप्रैल को सोनी के भाई धीरज कुमार को बहन के लापता होने की सूचना मिली. उसने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बहन की हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका जतायी.
शादी की सालगिरह के दिन हत्याः मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. इसी दौरान 24 अप्रैल बुधवार को बिहटा के सुरौंदा बालू घाट के पास एक महिला का शव दफन किये जाने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई. परिवार के लोगो ने शव की पहचान की. मृत महिला की मां चंद्रशिला देवी ने बताया कि 23 अप्रैल 2022 को ही बेटी की शादी की थी. उन्होंने बताया कि कल सुबह 10:00 बजे बेटी से बात हुई थी. उसके बाद से बात नहीं हुई. जिसने शादी करायी थी उसी ने फोन पर बताया कि उसकी बेटी की हत्या कर ससुरालवाले भाग गए हैं. जिसके बाद हमलोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.