करनाल: पधाना गांव करनाल से महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है. मृतक महिला के भाई संजीव ने बताया कि उनकी 32 साल की बहन मुकेश की शादी 2016 में करनाल के पधाना गांव में हुई थी. दोनों के पास 6 साल का बेटा भी है.
संजीव ने बताया कि उनकी बहन के साथ पहले भी दहेज को लेकर मारपीट की जाती थी. बुरी तरीके से उसे प्रताड़ित किया जाता था. सोमवार को ससुराल पक्ष के लोगों का टेक्स्ट मैसेज उनके पास आया कि उनकी बहन की तबीयत खराब है. जल्दी आ जाओ. वो जब अपनी बहन की ससुराल पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं मिला. जानकारी मिली कि वो नीलोखेड़ी अस्पताल में गए हुए हैं.
अस्पताल जाकर देखा तो उनकी बहन मृत मिली. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की गर्दन पर चोट के निशान हैं. ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार है. कोई भी मौके पर नहीं है. तरावड़ी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.