अंबाला: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अनिल विज को हाल ही में बीजेपी हाईकमान ने शो कॉज नोटिस जारी किया था. नोटिस का अनिल विज ने जवाब दे दिया है. मंगलवार शाम को अनिल विज ने कहा था कि मुझे नोटिस की कोई जानकारी नहीं थी. मैं बेंगलुरु गया था. अभी आया हूं अब हाईकमान को जवाब दूंगा.
अनिल विज ने दिया नोटिस का जवाब: दरअसल, अनिल विज ने बुधवार को नोटिस के बारे में मीडिया से कहा, " मैं तीन दिन से बेंगलुरु गया हुआ था. मुढे मीडिया के माध्यम से इस नोटिस के बारे में पता चला था. कल शाम ही मैं वापस लौटा. मैं घर पहुंचने के बाद ठंडे पानी से नहाया, फिर खाना खाया और रात को अपना जवाब हाईकमान को भेज दिया हूं. साथ ही मैंने जवाब में लिखा है कि आपको किसी और बात का जवाब चाहिए तो भेज देना, मैं आपको जवाब दे दूंगा." हालांकि इस दौरान अनिल विज ने ये नहीं कहा कि उन्होंने क्या जवाब दिया है.
एक दिन पहले दिया था विज ने बयान: इससे पहले मंगलवार को नोटिस के बारे में पूछने पर अनिल विज ने कहा था, "मैं घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, खाना खाऊंगा और अपना जवाब लिखने बैठूंगा, जिसे मैं हाईकमान को भेजूंगा."
बता दें कि ये नोटिस बीजेपी हाईकमान ने सीएम नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहल लाल बड़ौली पर जुबानी हमले को लेकर अनिल विज को दिया था. हाईकमान ने अनिल विज को तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा था. अब अनिल विज ने जवाब दे दिया है. हालांकि अनिल विज वापस अपने पहले वाले तेवर में हैं. नोटिस मिलने के बावजूद उनके तेवर में कोई बदलाव नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: अनिल विज देंगे नोटिस का जवाब, बोले- ठंडे पानी से नहाकर लिखुंगा जवाब