ETV Bharat / state

श्रीनगर में तैनात पानीपत के हवलदार की गोली लगने से मौत, राजकीय सम्मान से किया जाएगा अंतिम संस्कार - PANIPAT CONSTABLE DIED IN SRINAGAR

श्रीनगर में तैनात पानीपत के हवलदार सत्यजीत की गोली लगने से मौत हो गई. आज राजकीय सम्मान से सत्यजीत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Panipat constable died in Srinagar
हवलदार की गोली लगने से हुई मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 12:43 PM IST

पानीपत: श्रीनगर में सेना में तैनात पानीपत निवासी हवलदार सत्यजीत कंधोल की उसकी ही राइफल से गोली लगने से मौत हो गई. सत्यजीत के माथे में गोली लगी है. सत्यजीत की पांच अप्रैल को शादी होनी थी. वह नौ फरवरी को ही ड्यूटी पर गए थे. सत्यजीत छह साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से सेना की आरआर राइफल बटालियन में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे. आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सत्यजीत कंधोल पानीपत के शेरा गांव के रहने वाले थे.

आज राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार: परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्यजीत दो साल पहले हवलदार के पद पर पदोन्न्त हुए थे. सत्यजीत के शव को श्रीनगर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली भेजा गया है. सेना की ओर से पानीपत प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है. बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ सत्यजीत कंधोल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा.

आठ साल पहले पिता हो चुके हैं रिटायर: सत्यजीत कंधोल के पिता सज्जन सिंह सेना से सूबेदार के पद से आठ साल पहले सेना से रिटायर हुए थे. सत्यजीत अपने पिता सज्जन सिंह से प्रभावित थे. छह साल पहले सत्यजीत निशानेबाजी के स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुआ था. सत्यजीत ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीता था. पांच अप्रैल को सत्यजीत की शादी होनी थी. उसको हाल में ही आर्मी कमांडर पत्र से नवाजा गया था. अब परिवार में सत्यजीत का एक छोटा भाई और परिवार दो साल से मतलौडा में रहता है. सत्यजीत की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

पानीपत के हवलदार की गोली लगने से हुई मौत (ETV Bharat)

"सत्यजीत की पांच अप्रैल को शादी है. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था. घर आने के बाद उसने शादी की तैयारियों के लिए खरीदारी भी की थी. परिवार घर में बड़े बेटे की तैयारियों में जुटा था. नौ फरवरी को सत्यजीत वापस ड्यूटी पर गया था. ड्यूटी पर जाने के दो दिन बाद ही सत्यजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई." -सज्जन सिंह, मृत सत्यजीत के पिता

मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंचा था शव: सत्यजीत के पिता ने जानकारी दी कि सेना के जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर मंगलवार शाम को दिल्ली में सेना के कैंप में पहुंचे हैं. बुधवार सेना की टुकड़ी पार्थिव शरीर को लेकर मतलौडा के लिए रवाना होगी. परिवार के सदस्य उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए दिल्ली रवाना गए थे. आज राजकीय सम्मान के साथ सत्यजीत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:भिवानी में शहीद मंजीत कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, एक साल पहले ही हुई थी शादी

पानीपत: श्रीनगर में सेना में तैनात पानीपत निवासी हवलदार सत्यजीत कंधोल की उसकी ही राइफल से गोली लगने से मौत हो गई. सत्यजीत के माथे में गोली लगी है. सत्यजीत की पांच अप्रैल को शादी होनी थी. वह नौ फरवरी को ही ड्यूटी पर गए थे. सत्यजीत छह साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से सेना की आरआर राइफल बटालियन में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे. आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सत्यजीत कंधोल पानीपत के शेरा गांव के रहने वाले थे.

आज राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार: परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्यजीत दो साल पहले हवलदार के पद पर पदोन्न्त हुए थे. सत्यजीत के शव को श्रीनगर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली भेजा गया है. सेना की ओर से पानीपत प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है. बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ सत्यजीत कंधोल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा.

आठ साल पहले पिता हो चुके हैं रिटायर: सत्यजीत कंधोल के पिता सज्जन सिंह सेना से सूबेदार के पद से आठ साल पहले सेना से रिटायर हुए थे. सत्यजीत अपने पिता सज्जन सिंह से प्रभावित थे. छह साल पहले सत्यजीत निशानेबाजी के स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुआ था. सत्यजीत ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीता था. पांच अप्रैल को सत्यजीत की शादी होनी थी. उसको हाल में ही आर्मी कमांडर पत्र से नवाजा गया था. अब परिवार में सत्यजीत का एक छोटा भाई और परिवार दो साल से मतलौडा में रहता है. सत्यजीत की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

पानीपत के हवलदार की गोली लगने से हुई मौत (ETV Bharat)

"सत्यजीत की पांच अप्रैल को शादी है. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था. घर आने के बाद उसने शादी की तैयारियों के लिए खरीदारी भी की थी. परिवार घर में बड़े बेटे की तैयारियों में जुटा था. नौ फरवरी को सत्यजीत वापस ड्यूटी पर गया था. ड्यूटी पर जाने के दो दिन बाद ही सत्यजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई." -सज्जन सिंह, मृत सत्यजीत के पिता

मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंचा था शव: सत्यजीत के पिता ने जानकारी दी कि सेना के जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर मंगलवार शाम को दिल्ली में सेना के कैंप में पहुंचे हैं. बुधवार सेना की टुकड़ी पार्थिव शरीर को लेकर मतलौडा के लिए रवाना होगी. परिवार के सदस्य उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए दिल्ली रवाना गए थे. आज राजकीय सम्मान के साथ सत्यजीत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:भिवानी में शहीद मंजीत कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, एक साल पहले ही हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.