हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरित्र पर था शक तो पत्नी की चाकू गोदकर हत्या, गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार - Woman Murder In Gurugram - WOMAN MURDER IN GURUGRAM

Woman Murder In Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को वारदात के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसलिए चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी.

Woman Murder In Gurugram
Woman Murder In Gurugram

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 7:20 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में पति ने पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. जिसे गुरुग्राम पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि किसी शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला मृत अवस्था में मिली.

महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम सिविल अस्पताल भेजा. पुलिस टीम ने सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल और फिंगरप्रिंट की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अहम सबूत जुटाए. मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर गुरुग्राम में हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की.

चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या: कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान शारदा प्रसाद के रूप में हुई है. जो प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के कमनकापुरा गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र 25 साल बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार: आरोपी ने रात को अपनी पत्नी के पेट में चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी को जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें- 'तू आशिकी मारता है'....कहते हुए टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई - Student Beaten by Teacher

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना - Gurugram Clash

ABOUT THE AUTHOR

...view details