औरंगाबादःबिहार के औरंगााद में सनसनीखेज मामला सामने आया है जिससे पुलिस की नींद उड़ गयी है. मामले की पड़ताल में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है लेकिन कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. मामला एक शादीशुदा महिला से जुड़ा है जो अपने तीन बच्चों के साथ रहस्यमय तरीके से लापता है. महिला के मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी का शव बरामद नहीं किया गया है.
औरंगाबाद में महिला लापता: घटना जिले के पौथू थाना क्षेत्र परसिया गांव का बताया जा रहा है. मामला संदेहास्पद होने के कारण महिला का नाम उजागर करना ठीक नहीं लगता है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर महिला अपने तीन बच्चों के साथ कहां चली गयी. सवाल यह भी है कि महिला के ससुराल वाले भी घर में ताला लगाकर कहां फरार गए. शायद इस कारण भी परिजन हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगा रहे. हालांकि पुलिस इस घटना में छानबीन कर रही है.
"जिले की पुलिस सक्रिय है. जब तक बॉडी बरामद नहीं होती है या सबको सकुशल बरामद नहीं किया जाता है. तब तक इस मामले में स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि क्या मामला है?"-आकाश राज, थानाध्यक्ष, पौथू थाना
दो महीने से जयपुर में है पतिः घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 30 साल है. इसके अलावे 10 साल की बेटी, 7 साल और 5 साल का दो बेटा भी लापता है. महिला पति पिछले दो महीने से जयपुर में है. ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के मोमीनपुर गांव निवासी महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी, नातिन और नाती की हत्या कर दी गयी है. हालांकि इसका कोई साक्ष्य नहीं है.