उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथों में फावड़ा और झाड़ू लेकर तालाब साफ करने लगीं IPS अफसर, वीडियो देखकर चौक गये लोग - Woman IPS cleaning in Village - WOMAN IPS CLEANING IN VILLAGE

संभल के एक गांव में हाथों में फावड़ा और झाड़ू लेकर सफाई करने तालाब में उतरी एक महिला आईपीएस अफसर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, महिला आईपीएस ने गांव को गंदगी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है.

सफाई करने तालाब में उतरी महिला आईपीएस
सफाई करने तालाब में उतरी महिला आईपीएस (VIDEO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 10:50 PM IST

सफाई करने तालाब में उतरी महिला आईपीएस (PHOTO Credit; Etv Bharat)

संभल:जिले में तैनात एक महिला आईपीएस अफसर इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने एक गांव में गंदगी से पटे तालाब की सफाई करने का बीड़ा उठाया है. तालाब की सफाई करने के लिए गंदगी के बीच उतरी महिला आईपीएस अफसर ने गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है. उनके इस संकल्प में गांव के लोग भी भागीदार बन रहे हैं.

उन्होंने गांव की महिलाओं और युवतियों के साथ टोली बनाकर अभियान को शुरू किया है. महिला आईपीएस अफसर के इस अनोखे कदम की जिले में खूब चर्चा हो रही है.

बता दें कि 2020 बैच की महिला आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा वर्तमान में संभल जिले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण के तौर पर तैनात हैं. अपनी कार्यशैली के लिए चर्चाओं में रहने वाली अनुकृति शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, अनुकृति शर्मा ने जूनावई थाना इलाके के गांव काशीपुर में गंदगी से पटे पड़े तालाब को साफ करने का बीड़ा उठाया है.

उन्होंने गांव में जाकर न सिर्फ तालाब के बीच गंदगी को साफ करने का अभियान शुरू किया, बल्कि उनके इस अभियान में गांव की महिलाओं और युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिला आईपीएस अफसर की हाथ में फावड़ा और झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

वीडियो में महिला आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा गंदगी से पटे तालाब को साफ करती हुई नजर आ रही हैं. उनके साथ गांव की महिलाएं और युवतियां भी दिखाई दे रही हैं. महिला आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा ने बताया कि उन्होंने काशीपुर गांव के तालाब में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को देखा. बहुतायत में तालाब में कछुए तो थे, लेकिन तालाब और उसके आसपास का इलाका बहुत ही गंदा था. इस पर पर उन्होंने इस तालाब के साथ आसपास फैली गंदगी को अभियान चलाकर साफ करने का बीड़ा उठाया. इसी के चलते उन्होंने गांव के लोगों के साथ संवाद किया. इस पर गांव के लोगों ने उनके इस अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

अनुकृति शर्मा ने बताया कि उनके इस अभियान में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुईं. महिला आईपीएस अफसर ने गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. आगामी 5 जून तक यानी विश्व पर्यावरण दिवस तक तालाब और गांव को साफ स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है.

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने कहा- अब 56 इंच वाले ने उनके घर में घुसकर ठिकाने लगाने का काम किया

यह भी पढ़ें:CM योगी ने कहा- कांग्रेस और सपा का गठबंधन ऐसा है, जैसे किसी अनाड़ी हाथों में ट्रैक्टर दे दिया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details