बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिर कटी महिला की लाश का क्या है खौफनाक राज? पुलिस भी हैरान, सिर दूसरी जगह से बरामद - Murder in Patna - MURDER IN PATNA

woman Headless body found धनरूआ थाना क्षेत्र के नीमा के पास एक महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया. कुछ घंटे बाद जहानाबाद के कडौना हॉल्ट के पास एक महिला का सिर बरामद हुआ. अब पुलिस सिर और धड़ का आपसी मिलान करने का प्रयास कर रही है. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए छानबीन चल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

जांच करती पुलिस.
जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 8:54 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे गया रेल खंड के नीमा हाल्ट के पास झाड़ी से एक महिला का सिर कटा धड़ बरामद हुआ. थोड़ी देर बाद जहानाबाद की कडौना के पास महिला का सिर बरामद किया गया. आशंका जतायी है कि महिला कि हत्या करने के बाद सिर को लेकर कडौना में ले जाकर फेंक दिया गया होगा, ताकि पुलिस दिग्रभमित रहे. फिलहाल धनरूआ पुलिस एवं कडौना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.

पुलिस को दिग्रभमित करने का प्रयासः कडौना पुलिस सिर को एक बोरे में रखा बरामद किया है जबकि नीमा में जिस महिला का धड़ बरामद किया गया है वह काले रंग की सूट पहनी हुई थी. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना एक चाकू और एक मंगलसूत्र भी बरामद किया है. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने महिला का सिर काट उसकी हत्या करने के बाद उसका धड़ नीमा में व उसका कटा हुआ सिर कडौना में फेंक दिया.

शव की पहचान नहींः एसएफएल और डॉग स्कवायड टीम मौके पर पहुंची. दोनों ही घटनास्थलों से सैंपल को जांच के लिये इकठ्ठा किया गया. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इधर नीमा हॉल्ट के पास झाड़ी से एक महिला का सिर कटी शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि किसी ने भी अबतक शव की पहचान नहीं की है.

"महिला का सिर कडौना थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. ऐसे में इसकी प्राथमिकी भी वहीं दर्ज की जाएगी. फिलहाल सिर का उस महिला के धड़ से मिलान किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर इसका डीएनए जांच भी करायी जायेगी. जब तक पूरी तरह पुष्टि नहीं हो जाती तब तक यह कहना मुश्किल है कि कटा हुआ सिर उसी महिला का है." - ललित विजय, धनरुआ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details