राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गंगापुर सिटी में बोरवेल में गिरी महिला का 120 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू, निकाला गया शव - बोरवेल में गिरी महिला का रेस्क्यू

गंगापुर सिटी में 6 दिन पहले बोरवेल में गिरी महिला का रेस्क्यू कर लिया गया है. महिला का शव सोमवार को बोरवेल से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि महिला की मौत घटना के दिन ही हो गई थी.

बोरवेल में गिरी महिला का रेस्क्यू
बोरवेल में गिरी महिला का रेस्क्यू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 4:21 PM IST

बोरवेल में गिरी महिला का हुआ रेस्क्यू

गंगापुर सिटी.जिले के बामनवास क्षेत्र के रामनगर ढोषी गांव में खेत में बने एक कच्ची बोरवेल में गिरी महिला की मौत हो गई है. शव 120 घंटे बाद सोमवार को बोरवेल से बाहर निकाला गया. रामनगर ढोषी निवासी महिला मोना बैरवा मंगलवार (6 फरवरी) को गांव के ही एक बोरवेल में गिर गई थी. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी के निर्देशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की ओर से विशेष तकनीकी यंत्रों से महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा ने बताया कि बोरवेल में गिरी महिला को निकालने के लिए पिछले 6 दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते जिला प्रशासन की संयुक्त टीम एवं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को कई प्रकार की कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी. इसके बाद भी टीम को महिला को बाहर निकलने में सफलता नहीं मिल सकी. सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और टीम ने बोरवेल से महिला के शव को बाहर निकलने में सफलता हासिल कर ली. बताया जा रहा है कि बोरवेल में गिरी महिला की मौत घटना वाले दिन ही हो गई थी. हालांकि, इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद होगी.

पढ़ें. Gangapur City Incident : रेक्स्यू टीम को नहीं मिली सफलता, आज फिर बोरवेल से महिला को निकालने का प्रयास जारी

एसडीआरएफ प्रभारी नरपत सिंह ने कहा कि आज रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. महिला के शव को बाहर निकाल लिया गया है. एनडीआरफ प्रभारी योगेश कुमार का कहना है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. उन्होंने कहा कि 95 फिट के बाद पानी आने, मिट्टी धंसने जैसी कई समस्याएं आईं. इसके कारण महिला को निकालने में देरी हुई. रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए टीमों के संयुक्त तत्वावधान में आज महिला के शव को बोरवेल से निकालने में सफलता हासिल कर ली है.

Last Updated : Feb 12, 2024, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details