गंगापुर सिटी.जिले के बामनवास क्षेत्र के रामनगर ढोषी गांव में खेत में बने एक कच्ची बोरवेल में गिरी महिला की मौत हो गई है. शव 120 घंटे बाद सोमवार को बोरवेल से बाहर निकाला गया. रामनगर ढोषी निवासी महिला मोना बैरवा मंगलवार (6 फरवरी) को गांव के ही एक बोरवेल में गिर गई थी. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी के निर्देशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की ओर से विशेष तकनीकी यंत्रों से महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा ने बताया कि बोरवेल में गिरी महिला को निकालने के लिए पिछले 6 दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते जिला प्रशासन की संयुक्त टीम एवं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को कई प्रकार की कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी. इसके बाद भी टीम को महिला को बाहर निकलने में सफलता नहीं मिल सकी. सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और टीम ने बोरवेल से महिला के शव को बाहर निकलने में सफलता हासिल कर ली. बताया जा रहा है कि बोरवेल में गिरी महिला की मौत घटना वाले दिन ही हो गई थी. हालांकि, इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद होगी.