उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप - Woman Died in Rudraprayag - WOMAN DIED IN RUDRAPRAYAG

Rudraprayag Woman Died रुद्रप्रयाग के लौंगा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके बाद राजस्व पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Rudraprayag police station
रुद्रप्रयाग थाना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के लौंगा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव घर से से कुछ दूरी पर खेत में मिला है. वहीं, मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर दिया है. राजस्व पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है. वहीं मामले में राजस्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

घर के पास खेत में पड़ा था महिला का शव:शनिवार सुबह राजस्व उप निरीक्षक चौकी त्यूंखर को सूचना मिली कि एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. राजस्व उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद बहुगुणा मौके पर पहुंचे तो पाया कि मृतका का शव उसके घर से लगभग 20 मीटर दूर खेत में पड़ा है. जिसके बाद राजस्व उप निरीक्षक ने घटनास्थल की पड़ताल की. बताया गया कि महिला ने आत्महत्या की है.
पढ़ें-द्वाराहाट में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

राजस्व पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज: वहीं, सूचना पर मृतका के पिता सहित अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने विवाहिता के पति सहित ससुरालियों पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद उन्होंने मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर दी. राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजस्व उप निरीक्षक ने मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी मिल पाएगी. साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details