ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम, डिग्री मिलने में होगी आसानी - HNB GARHWAL UNIVERSITY

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम लॉन्च किया गया है. जिसका लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा.

Garhwal Central University
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2025, 12:17 PM IST

श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू हुई है. अब छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री की स्थिति का पता ऑनलाइन लगा सकेंगे. कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण की पहल पर विश्वविद्यालय ने एक नया डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम विकसित किया है. कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि प्रणाली छात्रों को डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाएगी. इससे छात्रों को मदद मिलेगी और सही समय पर छात्रों घर बैठे डिग्री मिल सकेगी.

छात्र-छात्राओं को मिलेगी सहूलियत: गौर हो कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने एक और पहल की है. जिससे छात्र-छात्राएं अब घर बैठ ही ऑनलाइन डिग्री का पता लगा पाएंगे, जिसका लाभ सभी छात्र-छात्राओं को मिलेगा. कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण, कुलसचिव प्रो. राकेश होडी और अन्य अधिकारियों के समक्ष विवि डाटा प्रोसेसिंग यूनिट के प्रभारी संदीप रावत ने इस नए सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन दिया. कुलपति ने सॉफ्टवेयर को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. यह प्रणाली छात्रों को डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाएगी. छात्रों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद, डिग्री सेक्शन पर जाकर वे अपनी डिग्री की स्थिति देख सकेंगे.

डिजिटलीकरण की ओर बढ़ाए कदम: कुलसचिव परीक्षा विजयपाल भंडारी और विश्वविद्यालय परीक्षा अनुभाग के अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कुलपति प्रो. रौथाण ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए यह सिस्टम प्रभावी रूप से कार्य करेगा. इस सॉफ्टवेयर के विकास से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने डिजिटल युग की ओर एक और कदम बढ़ाया है. जिससे छात्रों को शिक्षा से जुड़ी सेवाओं में बेहतर अनुभव मिलेगा.
पढ़ें-

श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू हुई है. अब छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री की स्थिति का पता ऑनलाइन लगा सकेंगे. कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण की पहल पर विश्वविद्यालय ने एक नया डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम विकसित किया है. कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि प्रणाली छात्रों को डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाएगी. इससे छात्रों को मदद मिलेगी और सही समय पर छात्रों घर बैठे डिग्री मिल सकेगी.

छात्र-छात्राओं को मिलेगी सहूलियत: गौर हो कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने एक और पहल की है. जिससे छात्र-छात्राएं अब घर बैठ ही ऑनलाइन डिग्री का पता लगा पाएंगे, जिसका लाभ सभी छात्र-छात्राओं को मिलेगा. कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण, कुलसचिव प्रो. राकेश होडी और अन्य अधिकारियों के समक्ष विवि डाटा प्रोसेसिंग यूनिट के प्रभारी संदीप रावत ने इस नए सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन दिया. कुलपति ने सॉफ्टवेयर को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. यह प्रणाली छात्रों को डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाएगी. छात्रों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद, डिग्री सेक्शन पर जाकर वे अपनी डिग्री की स्थिति देख सकेंगे.

डिजिटलीकरण की ओर बढ़ाए कदम: कुलसचिव परीक्षा विजयपाल भंडारी और विश्वविद्यालय परीक्षा अनुभाग के अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कुलपति प्रो. रौथाण ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए यह सिस्टम प्रभावी रूप से कार्य करेगा. इस सॉफ्टवेयर के विकास से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने डिजिटल युग की ओर एक और कदम बढ़ाया है. जिससे छात्रों को शिक्षा से जुड़ी सेवाओं में बेहतर अनुभव मिलेगा.
पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.