जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक महिला की मौत हो गई. घटना घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मायके वालों ने पति पर हत्या करने के आरोप लगाये हैं. मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय मिनता देवी के रूप में की गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जांच में जुट गई है.
जहानाबाद में महिला की मौत: बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के वेदौली गांव निवास अवधेश प्रसाद अपनी बेटी की शादी डहरपुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के साथ 2015 में हुई थी. मृतक महिला के तीन बच्चे भी हैं, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच रोज मारपीट हो रही थी. मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मेरे बहनोई नशा करते थे. जिसके कारण मेरी बहन को मारपीट की घटना को अंजाम देते थे.
"महिला की मौत हुई है. मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. यह हत्या है कि आत्महत्या दोनों बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है."-कालेश्वर पासवान, एसआई
बहनोई ने की हत्या:भाई राहुल कुमार ने बताया कि रविवार की रात जबरन जहर देकर मेरी बहन की हत्या कर दी. बहन की मौत की सूचना मिलते ही हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि एक महिला आई थी. अस्पताल आने के पहले उसकी मौत हो चुकी थी. जब हम लोग गांव पहुंचे मेरी बहन की मौत हो चुकी थी.