मच्छर की अगरबत्ती से महिला की मौत, कैसे हुआ हादसा, पढ़िए मौत की खौफनाक स्टोरी ! - जामुल थाना
Woman dies due to mosquito coil in Durg: दुर्ग में मास्क्यूटो क्वॉयल एक बृद्ध महिला की मौत का कारण बन गया. पढ़िए मास्क्यूटो क्वॉयल से मौत की पूरी दास्तां. कैसे घर में मच्छर की बत्ती से हादसा हुआ और महिला की मौत हो गई. इसे लापरवाही से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
दुर्ग: जिले में एक बुजुर्ग महिला की मौत का कारण मच्छर की अगरबत्ती बनी है. महिला रात में मच्छर भगाने वाला क्वॉयल जलाकर सोई थी. महिला ने मच्छर का क्वॉयल जलाकर अपनी खाट के नीचे रखा था. इस मच्छर की अगरबत्ती से महिला के खाट में आग लग गई और महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. फिलहाल महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार रात एक बुजुर्ग महिला मच्छर भगाने वाला अगरबत्ती अपने खाट के नीचे जलाकर सो गई थी. अगरबत्ती की आग महिला के खाट में लग गई. बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आ गई. आग में महिला जिंदा जल गई. इससे महिला की मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पास के कमरे में सोए हुए थे परिवार के लोग:पुलिस की मानें तो जामुल निवासी दुखिया बाई शुक्रवार को अपने घर में सोई हुई थी. उसका बेटा और बहू अलग कमरे में सो गए थे. वृद्धा भी अपने कमरे में खाट पर सोई हुई थी. रात में ठंड ज्यादा होने के कारण उसने कंबल आदि ओढ़ा हुआ था. खाट के नीचे जल रहे मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से खाट में आग लगी और महिला भी उसकी चपेट में आ गई.
सुबह घरवालों ने देखा महिला का अधजला शव:बताया जा रहा है कि अधिक उम्र होने के कारण महिला बीमार भी रहती थी. आग लगने के बाद वो खाट से उतरकर भाग नहीं सकी. घर में सो रहे उसके परिवार के सदस्यों ने उसके चिल्लाने की आवाज भी नहीं सुनी. सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्हें घर में जलने की दुर्गंध आई. वे लोग बगल के कमरे में गए और देखा तो दुखिया बाई की लाश अधजली हालत में पड़ी हुई थी. घरवालों ने पुलिस थाने में सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.