शिमला:हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस हादसे का पर्याय बन चुकी है. हर दिन कही न कही से एचआरटीसी बस हादसे की खबरें आती रहती है. जिसमें कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से हैं, जहां एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
आज देर शाम शिमला के ढली थाना अंतर्गत मशोबरा में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे मशोबरा बस स्टॉप के पास सड़क पार करते समय महिला एचआरटीसी बस की जद में आ गई. जिसकी वजह से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सीमा सरस्वती (48 वर्ष) के रूप में हुई है. वह शिमला जिला के कोटखाई की मूल निवासी थी और मशोबरा में रह रही थी.
हादसे का शिकार हुई महिला आईजीएमसी शिमला में नर्स के रूप में कार्यरत थी. घटना की सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे का शिकार हुई महिला मशोबरा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद अपने घर की तरफ जा रही थी. इसी बीच सड़क पार करते समय वो बस की चपेट में आ गई.