औरंगाबाद:बिहार केऔरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बेल पौथु रोड में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया जा रहा है. मृतका की पहचान जिले के ही फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव निवासी किरण कुमारी के रूप में की गई है और घायल पति का नाम आमोद कुमार है.
चकमा देकर फरार हुआ ट्रक चालक: ओबरा थाना क्षेत्र के बेल-पौथू रोड में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक और ट्रक को भगाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पति-पत्नी को सीएचसी ओबरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और घायल पति सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया.
अप्रैल में होनी थी बेटी की शादी: परिजनों ने बताया कि महिला की पुत्री की शादी अप्रैल में ही होनी थी, पूरा परिवार अभी से ही शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. मंगलवार को पति-पत्नी बाइक से बेटी की शादी के लिए कपड़े की खरीदारी करने ओबरा बाजार जा रहे थे. जैसे ही वे बेल-पौथू रोड में पहुंचे तभी बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं उसका पति घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए.