हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: पति के साथ पैराग्लाइडिंग करने आई थी महिला, मौत बन गया हवा का झोंका - Paragliding Accident in Bir Billing - PARAGLIDING ACCIDENT IN BIR BILLING

Paragliding Accident in Bir Billing: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक महिला अपने पति के साथ पैराग्लाइडिंग करने आई थी. लेकिन एक हवा के झोंके ने महिला की जान ले ली.

पैराग्लाइडिंग
पैराग्लाइडिंग

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 7:07 PM IST

कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री

कांगड़ा: पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर बीड़ बिलिंग में एक दर्दनाक हादसे में महिला पायलट की मौत हो गई. रविवार को नोएड़ा की रहने वाली रितु चोपड़ा पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गईं. 54 साल की रितु एक अनुभवी पैराग्लाइडिंग पायलट थीं.

कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री के मुताबिक रविवार को रितु संसाल के थाथी गांव के ऊपर पहाड़ी पर क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पैराग्लाइडर क्रैश होता देख कुछ दूर फ्लाई कर रहे उनके पति आशुतोष चंद्रा कुछ अन्य पायलटों के साथ मौके पर पहुंचे. आशुतोष चंद्रा वायुसेना में कार्यरत थे, उन्होंने तुरंत वायुसेना की मदद मांगी. थोड़ी देर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने रितु को एयरलिफ्ट किया और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक रितु एक अनुभवी फ्लायर थी और रविवार को भी वो सोलो फ्लाई कर रही थीं. वो बीते 5 से 6 सालों से बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी में शामिल होती हैं. पुलिस ने पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

"शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण ये हादसा हुआ है. इस मामले में पैराग्लाइडिंग के एक्सपर्ट्स से भी मदद ली जा रही है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. फिलहाल मामला दर्ज करके जांच की जा रही है"- शालिनी अग्निहोत्री, एसपी, कांगड़ा

दरअसल ये पहली बार नहीं है जब बीड़ बिलिंग में इस तरह का हादसा हुआ है. बीड़ बिलिंग दुनिया की मशहूर पैराग्लाइडिंग साइट हैं जहां देश-विदेश से पैराग्लाइडिंग के दिवाने और अन्य पर्यटक भी पहुंचते हैं. हिमाचल प्रदेश में कई और पैराग्लाइडिंग साइट्स भी हैं. इस तरह के हादसे कई बार सामने आ चुके हैं. फरवरी महीने में ही कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक महिला पर्यटक की सेफ्टी बेल्ट खुलने के कारण जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें:पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, छोटी सी लापरवाही ले सकती है जान

ये भी पढ़ें:पैराग्लाइडिंग के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुलने से गई थी महिला पर्यटक की जान, मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

ये भी पढ़ें:लापता पोलैंड के पैराग्लाइडर का शव किया गया रेस्क्यू, 11 दिनों बाद वायु सेना की मदद से निकाला गया

Last Updated : Apr 8, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details