ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें, कुफरी और नारकंडा में बंद हुई सड़कें, लगा लंबा जाम - ROAD CLOSED IN SHIMLA

हिमाचल में बर्फबारी के बाद मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. ऊपरी शिमला में कई सड़कें बंद हो गई हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

बर्फबारी के बाद बंद हुई सड़कें
बर्फबारी के बाद बंद हुई सड़कें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 8:21 PM IST

शिमला: जिला में हो रही बर्फबारी के बाद मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. खासकर ऊपरी शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिससे वाहनों के पहिये थम गए हैं.

कुफरी में सड़क पर काफी बर्फ जम गई है जिससे वाहन ऊपरी शिमला की ओर नहीं जा पा रहे हैं. इसके अलावा नारकंडा में भी वाहनों के पहिए थम गए हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है.

बर्फबारी के बाद सड़कों पर थमे वाहनों के पहिये
बर्फबारी के बाद सड़कों पर थमे वाहनों के पहिये (ETV Bharat)

ठियोग से चौपाल सड़क मार्ग खिड़की के पास अवरुद्ध है. खड़ापत्थर के पास भी फिसलन बढ़ गई है. वहीं, ठियोग से रामपुर सड़क नारकंडा के पास जबकि शिमला-ठियोग मार्ग फागु छारावड़ा के पास बंद हो गया है.

वहीं, बर्फबारी के बाद कई गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी हैं. वहीं, बसों को भी सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ पर्यटकों की गाड़ियां भी सड़क में फंस गई हैं. हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग सड़क से बर्फ हटाने के काम में लगा हुआ है. पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों और पर्यटकों से ऊपरी क्षेत्रों में ना जाने की अपील की है. शिमला शहर में नहीं थमे गाड़ियों के पहिएराजधानी शिमला में करीब दो घण्टे तक बर्फबारी होती रही लेकिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही होने से बर्फ नहीं जम पाई. शहरभर में दिन भर बसें और गाड़ियां चलती रहीं. कुछ देर के लिए लक्कड़ बाजार से संजौली के लिए सड़क अवरुद्ध हुई लेकिन अब वाहनों की आवाजाही सुचारू है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच हिमाचल की सैर को आए सैलानियों के लिए खुशखबरी, इस दिन तक 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें

शिमला: जिला में हो रही बर्फबारी के बाद मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. खासकर ऊपरी शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिससे वाहनों के पहिये थम गए हैं.

कुफरी में सड़क पर काफी बर्फ जम गई है जिससे वाहन ऊपरी शिमला की ओर नहीं जा पा रहे हैं. इसके अलावा नारकंडा में भी वाहनों के पहिए थम गए हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है.

बर्फबारी के बाद सड़कों पर थमे वाहनों के पहिये
बर्फबारी के बाद सड़कों पर थमे वाहनों के पहिये (ETV Bharat)

ठियोग से चौपाल सड़क मार्ग खिड़की के पास अवरुद्ध है. खड़ापत्थर के पास भी फिसलन बढ़ गई है. वहीं, ठियोग से रामपुर सड़क नारकंडा के पास जबकि शिमला-ठियोग मार्ग फागु छारावड़ा के पास बंद हो गया है.

वहीं, बर्फबारी के बाद कई गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी हैं. वहीं, बसों को भी सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ पर्यटकों की गाड़ियां भी सड़क में फंस गई हैं. हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग सड़क से बर्फ हटाने के काम में लगा हुआ है. पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों और पर्यटकों से ऊपरी क्षेत्रों में ना जाने की अपील की है. शिमला शहर में नहीं थमे गाड़ियों के पहिएराजधानी शिमला में करीब दो घण्टे तक बर्फबारी होती रही लेकिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही होने से बर्फ नहीं जम पाई. शहरभर में दिन भर बसें और गाड़ियां चलती रहीं. कुछ देर के लिए लक्कड़ बाजार से संजौली के लिए सड़क अवरुद्ध हुई लेकिन अब वाहनों की आवाजाही सुचारू है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच हिमाचल की सैर को आए सैलानियों के लिए खुशखबरी, इस दिन तक 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.