बेमेतरा: बेमेतरा जिले के बरबसपुर गांव के खार में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. शव गांव के ही खेत में मिला है. महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बेमेतरा में खेत से बुजुर्ग महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका - woman Dead body found in Bemetara - WOMAN DEAD BODY FOUND IN BEMETARA
बेमेतरा में खेत से एक बुजुर्ग महिला का शव सोमवार को बरामद किया गया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. मृत महिला के शरीर पर चोट के कई निशान हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 13, 2024, 8:46 PM IST
जांच में जुटी पुलिस:दरअसल, ये पूरा मामला बेमेतरा के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां के बरबसपुर गांव में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सरपंच रामसागर साहू के खेत में बुजुर्ग महिला के शव को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के शव की पहचान कराई. महिला गांव की है और महिला का नाम कामीन निषाद है. नवागढ़ थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा:जानकारी के मुताबिक महिला सोमवार सुबह खेत की ओर गई थी. तभी किसी ने महिला के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. महिला के शव पर चोट के कई निशान होने से पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.