ETV Bharat / sports

भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा मुकाबला ? - INDIA VS PAKISTAN

भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी मुकाबले की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

India vs Pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 19, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Dec 19, 2024, 12:01 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर होनी वाली प्रतिद्विंद्विता को लेकर हमेशा रोमांचित रहते हैं. इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदी के बीच होने वाले अगले मुकाबले की तारीख का ऐलान किया जा चुका है.

13 जनवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने बुधवार को घोषणा कि है खो-खो विश्व कप 2025, 13 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. आयोजकों ने साथ ही यह भी ऐलान किया है कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 13 जनवरी को मेजबान भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

खो-खो वर्ल्ड कप में 24 देश लेंगे भाग
खो-खो विश्व कप एक सप्ताह तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 24 देश भाग लेंगे और टूर्नामेंट के लिए भारत आएंगे. सभी मैच इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और नोएडा इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह घोषणा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में मीडिया के सामने की गई, जिसमें केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी के साथ-साथ भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी और कोच भी शामिल हुए.

19 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला
खो खो विश्वकप के सीईओ विक्रम देव डोगरा ने यहां पत्रकारों से कहा, 'ग्रुप स्टेज के मैच 13 जनवरी से शुरू होंगे. उद्घाटन मैच 13 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा'. उन्होंने कहा, 'इसके बाद 14, 15 और 16 जनवरी को भी ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे. क्वार्टर फाइनल 17 जनवरी, सेमीफाइनल 18 जनवरी और फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को होगा'.

सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सलमान ने पहले खो-खो विश्व कप के लिए अपनी खुशी व्यक्त की.

मेगा स्टार ने एक संदेश में कहा, 'मुझे पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो विश्व कप 2025 से जुड़ने पर गर्व है! यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है - यह भारत की मिट्टी, भावना और ताकत को श्रद्धांजलि है. हम सभी ने, जिनमें मैं भी शामिल हूं, अपने जीवन में कभी न कभी खो-खो खेला है'.

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसा खेल है जिसमें लगातार एक्शन और निरंतर जोश है, जिसने पहले ही वैश्विक ध्यान आकर्षित कर लिया है. आइए हम सब मिलकर वैश्विक मंच पर खो-खो की आत्मा का जश्न मनाएं'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारतीय फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर होनी वाली प्रतिद्विंद्विता को लेकर हमेशा रोमांचित रहते हैं. इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदी के बीच होने वाले अगले मुकाबले की तारीख का ऐलान किया जा चुका है.

13 जनवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने बुधवार को घोषणा कि है खो-खो विश्व कप 2025, 13 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. आयोजकों ने साथ ही यह भी ऐलान किया है कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 13 जनवरी को मेजबान भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

खो-खो वर्ल्ड कप में 24 देश लेंगे भाग
खो-खो विश्व कप एक सप्ताह तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 24 देश भाग लेंगे और टूर्नामेंट के लिए भारत आएंगे. सभी मैच इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और नोएडा इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह घोषणा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में मीडिया के सामने की गई, जिसमें केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी के साथ-साथ भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी और कोच भी शामिल हुए.

19 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला
खो खो विश्वकप के सीईओ विक्रम देव डोगरा ने यहां पत्रकारों से कहा, 'ग्रुप स्टेज के मैच 13 जनवरी से शुरू होंगे. उद्घाटन मैच 13 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा'. उन्होंने कहा, 'इसके बाद 14, 15 और 16 जनवरी को भी ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे. क्वार्टर फाइनल 17 जनवरी, सेमीफाइनल 18 जनवरी और फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को होगा'.

सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सलमान ने पहले खो-खो विश्व कप के लिए अपनी खुशी व्यक्त की.

मेगा स्टार ने एक संदेश में कहा, 'मुझे पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो विश्व कप 2025 से जुड़ने पर गर्व है! यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है - यह भारत की मिट्टी, भावना और ताकत को श्रद्धांजलि है. हम सभी ने, जिनमें मैं भी शामिल हूं, अपने जीवन में कभी न कभी खो-खो खेला है'.

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसा खेल है जिसमें लगातार एक्शन और निरंतर जोश है, जिसने पहले ही वैश्विक ध्यान आकर्षित कर लिया है. आइए हम सब मिलकर वैश्विक मंच पर खो-खो की आत्मा का जश्न मनाएं'.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Dec 19, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.