बेमेतरा : जिले के कंडरका पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेलगा गांव में घरेलू झगड़े के दौरान एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि बेटे के लड़ाई झगड़ा से परेशान आकर पिता ने उसकी हत्या कर दिया.वहीं, सूचना मिलने के बाद आरोपी पिता सतानंद सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला : पुलिस के मुताबिक, तेलगा गांव निवासी आंनद सेन रायपुर में रहता था. वह अपने गांव कभी कभी आना जाना करता था. लेकिन जब भी वह गांव आता तो अपने माता पिता और परिवार वालों से लड़ाई झगड़ा करता था. 17 दिसंबर की शाम आनंद अपने गांव तेलगा आया था. वह शराब के नशे में अपने माता पिता सहित परिवारवालों से गाली गलौच कर मारपीट करने लगा. जिसके बाद रात के समय अपने कमरा में सो गया. इस बीच आनंद के लड़ाई झगड़ा से परेशान पिता सतानंद सेन ने रात में लोहे के हथियार से बेटे की हत्या कर दी.
पुत्र के लड़ाई झगड़ा से परेशान पिता ने मंगलवार को रात में सोए हुए पुत्र पर हमला किया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है : कंवल सिंह नेताम, प्रभारी, कंड़रका चौकी
पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार : बेरला थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कंडरका में धारा 103 (1) बीएनएस के तहतच केस दर्ज कर जांच की जा रही है. एफएसल टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, आरोपी सतानंद सेन उम्र 66 साल को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.