रामपुर :एसपी विद्यासागर मिश्र के कार्यालय के बाहर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. महिला की हालत बिगड़ने लगी तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल लेकर गए. यहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है. महिला का पति एक विवाद में जेल भेजा गया था. इसी से जुड़ी फरियाद लेकर वह एसपी ऑफिस पहुंची थी. इधर एसपी कार्यालय के बाहर महिला के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी से हड़कंप मचा रहा. महिला की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी विद्यासागर मिश्र के मुताबिक महिला ने कार्यालय के बाहर यह आत्मघाती कदम उठाया. 24 जुलाई को थाना स्वार में एक मुक़दमा दर्ज हुआ था. महिला के परिवार का पड़ोसियों से दो बार झगड़ा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को जेल भेजा था. इसी प्रकरण को लेकर यह महिला एप्लीकेशन लेकर आई थी. अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी.