ETV Bharat / bharat

बिहार से सपा नेता को आया ऑनर किलिंग का फोन; बोला-'मैं अपनी भतीजी को काटूंगा, क्या तुम अपने भतीजे को काटोगे' - THREATENING CALL FROM BIHAR

भतीजे की 12 जनवरी को उसकी मां से बातचीत हुई थी, उन्होंने उसे कानपुर आने के लिए कहा. इसके बाद से फोन बंद आ रहा.

Etv Bharat
बिहार से सपा नेता को आया ऑनर क्लिंग का फोन. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:59 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 11:17 AM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर निवासी समाजवादी पार्टी के नेता को बिहार से एक धमकी भरा फोन आया है. जिसमें कहा गया है कि आपका भतीजा हमारे घर की इज्जत लेकर भाग गया है. मैं अपनी भतीजी को काट दूंगा, क्या आप अपने भतीजे को काटेंगे? इस पर सपा नेता ने लड़की के रिश्तेदार और पिता पर हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कानपुर नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्ष नगर निवासी सपा नेता वरुण मिश्रा के मुताबिक, उनका भतीजा सात्विक मिश्रा पुणे में नौकरी करता है. 11 जनवरी को सात्विक ने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसका मुजफ्फरपुर बिहार की रहने वाली युवती से अफेयर चल रहा है. युवती उससे तुरंत शादी करने का दबाव बना रही है. जैसे ही मां ने यह सुन तो उनके होश उड़ गए.

मां ने बेटे को लोक लाज का हवाला देते हुए समझाया कि अभी इस तरह का कोई कदम उठाना ठीक नहीं है. पहले हम युवती के घर वालों से बातचीत करेंगे. वरुण ने बताया कि 12 जनवरी को भतीजे की उसकी मां से बातचीत हुई तो उन्होंने उसे कानपुर आने के लिए कहा. इसके बाद से भतीजे का फोन लगातार बंद आ रहा है.

वरुण के मुताबिक, 15 जनवरी को रात करीब 8:58 पर उनके मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम आनंद राज बताया और कहा कि मेरी भतीजी घर से भाग गई है. तुम्हारा भतीजा लेकर भाग गया है. मेरी भतीजी नहीं मिल रही है, वह उसे तीन दिन खुद से ढूंढ रहे हैं. आप कहीं के तोप होंगे और मैं भी कहीं का फुसफुसिया बम नही हूं. कौसान्वदा विधायक मेरा छोटा भाई है.

मेरी लड़की को आपका भतीजा लेकर भागा गया है. मैं अपनी बेटी को काटने को तैयार हूं, क्या आप अपने भतीजे को काटने को तैयार होंगे. इसके बाद दोबारा आवेश में कहा कि मैं अपनी बेटी को कटूंगा...धरती की कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती. आपका सहयोग चाहिए. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि बिहार में प्रतिदिन 111 ऑन किलिंग होती हैं और यह 112वीं होगी.

सपा नेता वरुण मिश्रा के मुताबिक मुझे आशंका है कि मेरे भतीजे सात्विक मिश्रा को सिमरन शर्मा नाम की लड़की जो मुजफ्फरपुर बिहार की है, अपने परिवार के साथ मिलकर कहीं ले गई है. आनंद राज की धमकी के बाद आशंका है कि मेरे भतीजे के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है.

नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि, पीड़ित सपा नेता ने आनंद राज के खिलाफ धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. लापता युवक को और धमकी देने वाले की तलाश में पुलिस की टीम में रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट के मिशनरी स्कूल में जय श्री राम के उद्घोष पर मिली सजा; छात्र को प्री-बोर्ड परीक्षा देने से रोका, बुलानी पड़ी पुलिस

कानपुर: यूपी के कानपुर निवासी समाजवादी पार्टी के नेता को बिहार से एक धमकी भरा फोन आया है. जिसमें कहा गया है कि आपका भतीजा हमारे घर की इज्जत लेकर भाग गया है. मैं अपनी भतीजी को काट दूंगा, क्या आप अपने भतीजे को काटेंगे? इस पर सपा नेता ने लड़की के रिश्तेदार और पिता पर हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कानपुर नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्ष नगर निवासी सपा नेता वरुण मिश्रा के मुताबिक, उनका भतीजा सात्विक मिश्रा पुणे में नौकरी करता है. 11 जनवरी को सात्विक ने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसका मुजफ्फरपुर बिहार की रहने वाली युवती से अफेयर चल रहा है. युवती उससे तुरंत शादी करने का दबाव बना रही है. जैसे ही मां ने यह सुन तो उनके होश उड़ गए.

मां ने बेटे को लोक लाज का हवाला देते हुए समझाया कि अभी इस तरह का कोई कदम उठाना ठीक नहीं है. पहले हम युवती के घर वालों से बातचीत करेंगे. वरुण ने बताया कि 12 जनवरी को भतीजे की उसकी मां से बातचीत हुई तो उन्होंने उसे कानपुर आने के लिए कहा. इसके बाद से भतीजे का फोन लगातार बंद आ रहा है.

वरुण के मुताबिक, 15 जनवरी को रात करीब 8:58 पर उनके मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम आनंद राज बताया और कहा कि मेरी भतीजी घर से भाग गई है. तुम्हारा भतीजा लेकर भाग गया है. मेरी भतीजी नहीं मिल रही है, वह उसे तीन दिन खुद से ढूंढ रहे हैं. आप कहीं के तोप होंगे और मैं भी कहीं का फुसफुसिया बम नही हूं. कौसान्वदा विधायक मेरा छोटा भाई है.

मेरी लड़की को आपका भतीजा लेकर भागा गया है. मैं अपनी बेटी को काटने को तैयार हूं, क्या आप अपने भतीजे को काटने को तैयार होंगे. इसके बाद दोबारा आवेश में कहा कि मैं अपनी बेटी को कटूंगा...धरती की कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती. आपका सहयोग चाहिए. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि बिहार में प्रतिदिन 111 ऑन किलिंग होती हैं और यह 112वीं होगी.

सपा नेता वरुण मिश्रा के मुताबिक मुझे आशंका है कि मेरे भतीजे सात्विक मिश्रा को सिमरन शर्मा नाम की लड़की जो मुजफ्फरपुर बिहार की है, अपने परिवार के साथ मिलकर कहीं ले गई है. आनंद राज की धमकी के बाद आशंका है कि मेरे भतीजे के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है.

नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि, पीड़ित सपा नेता ने आनंद राज के खिलाफ धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. लापता युवक को और धमकी देने वाले की तलाश में पुलिस की टीम में रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट के मिशनरी स्कूल में जय श्री राम के उद्घोष पर मिली सजा; छात्र को प्री-बोर्ड परीक्षा देने से रोका, बुलानी पड़ी पुलिस

Last Updated : Jan 17, 2025, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.