प्रयागराज : संगम नगरी पहुंचे गड्डी वाले बाबा के नाम से मशहूर नागा संन्यासी (बोनट बाबा) ने श्रद्धालुओं को दर्शन देने का अनोखा तरीका अपनाया है. संगम नगरी प्रयागराज में कार के बोनट पर बैठे नागा संन्यासी के सामने श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. श्रद्धालु उन्हें बोनट बाबा के नाम से पुकारते हैं.
बाबा ने कहा-विमान ही ठिकाना : गड्डी वाले बाबा के नाम मशहूर नागा संन्यासी का कहना है कि हमारे पूर्वज घोड़ों और रथों से चलते थे, लेकिन अब गाड़ी मोटर ट्रेन प्लेन से आवागमन होता है. ये कार ही अब मेरा विमान है. जिससे पूरे देश में भ्रमण करते हैं. इसी कार से हर जगह आना-जाना होता है. इसी कार में आराम भी कर लेते हैं. इसी कार में जरूरत का सारा सामान भी है. बहरहाल महाकुंभ में लोग उन्हें बोनट बाबा, गड्डी वाला बाबा, कार वाले बाबा या फिर वॉयरल बाबा के नाम से पुकार रहे हैं.
आशीर्वाद लेने जुट रही भीड़ : महाकुंभ में त्रिवेणी रोड पर महानिर्वाणि अखाड़े के बाहर सड़क किनारे कार की बोनट पर बैठकर भक्तों के माथे पर भस्म लगाने वाले बोनट वाले बाबा के पास दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. बोनट पर बैठे बाबा अपने भक्तों के साथ बहुत ही आत्मीयता के साथ मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करते हैं. बोनट बाबा भक्तों के सिर पर मोरपंख रखकर और भस्म देकर आशीर्वाद देते हैं.
बेंगलुरु से आई सॉफ्टवेयर इंजीनियर निषिता और उनकी सहेलियों ने भी बोनट बाबा से भस्म लगवाकर आशीर्वाद लिया. उनका कहना है कि महाकुंभ में आकर अलग-अलग साधु सन्यासियों का दर्शन करने को मिला. इसी बीच बोनट बाबा की लोकप्रियता की जानकारी मिली. यहां पर आकर त्रिवेणी में स्नान और साधु संतों के दर्शन से मन को सुकून और शांति की प्राप्ति हुई है.