मेरठ : परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गुरुवार देर रात एक नर तेंदुआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लोगों ने वन विभाग और पुलिस की टीम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रिठानी रेंज के वन अधिकारी मदनलाल सिंह और रवि राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की जांच टीम के अनुसार हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हादसे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि तेंदुआ किस तरफ से आया.
डीएफओ राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जैसे ही तेंदुए के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिला तत्काल रिठानी रेंज के अधिकारी रवि राणा को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि हालांकि यह अभी जांच का विषय है कि तेंदुआ हाईवे पर किस तरफ से आया, यह जानने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि पूर्व में रिठानी क्षेत्र में एक तेंदुआ को बीते माह देखा गया था. उसके बाद वन विभाग की टीम वहां सक्रिय भी रही थी, लेकिन जब मेरठ के दूसरे हिस्से में एक तेंदुआ पकड़ में आ गया था तो वन विभाग की टीम ने भी यही मान लिया था कि जो तेंदुआ रिठानी क्षेत्र में देखा गया था, वह गिरफ्त में आया तेंदुआ ही होगा, लेकिन अब जिस तरह से हाईवे पर तेंदुआ चपेट में आया है उसके बाद अब कई सवाल भी खड़े हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : VIDEO : बहराइच में पकड़ा गया तीसरा खूंखार तेंदुआ - Bahraich Third leopard caught
यह भी पढ़ें : यूपी में लगातार बढ़ रही हैं मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं, आखिर क्यों आबादी वाले क्षेत्रों में घुसपैठ कर रहे Leopards