अलवर:शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत काला कुआं में शनिवार सुबह एक महिला ने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया.
मृतका के पति आशुतोष ने बताया कि उनकी पत्नी पद्मा मेहरा (33) देर रात जगन्नाथ जी की रथ यात्रा देखकर घर लौटी और सो गई. सुबह उठकर पद्मा ने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार किया. इसके बाद आशुतोष अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए चला गया. इसी समय विवाहिता ने पीछे से घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. आशुतोष ने बताया कि उनके पड़ोसी ने सुबह 9:45 बजे इस घटना की सूचना दी, तब वह घर पहुंचे.
पढ़ें: रिश्तों का कत्ल, पहले पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर खुद किया आत्महत्या का प्रयास
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अरावली विहार पुलिस थाने में दी. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया. आशुतोष ने कहा कि घर में किसी तरह की कोई बहस नहीं हुई. घटना के बाद से वह सदमे में है. मृतका पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली थी. पुलिस पीहर पक्ष के आने का इंतजार कर रही है इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
दो बार ससुर को चाय पिलाई:आशुतोष ने बताया कि घर में उनका पूरा परिवार रहता है. घटना के समय उनके पिता घर के बाहर बैठे थे. माताजी पूजा के लिए मंदिर गई थी. इसी दौरान यह पूरी घटना हो गई. आशुतोष ने कहा कि घटना से पहले पद्मा ने उनके पिता को दो बार सुबह चाय बनाकर दी थी. आशुतोष ने बताया कि उनकी शादी को करीब 17 साल का समय हो चुका था. आशुतोष स्कूल बस चलाने का कार्य करता है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.