जयपुर: टेक्सटाइल और अपेरल पॉलिसी लाने की कवायद में जुटी भजनलाल सरकार पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने निशाना साधा है. रफीक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में केंद्र सरकार की ओर से बनवाया गया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तीन साल से बंद पड़ा है. जयपुर से करीब 400 करोड़ रुपए का कपड़ा तैयार करवाने के बाद एक बड़ी कंपनी (रिलायंस इंडस्ट्री) ने कपड़ा लेने से मना कर दिया. यह दोनों मामले मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं. पहले इनका निस्तारण किया जाए. इसके बाद सरकार टेक्सटाइल और अपेरल पॉलिसी पर बात करे.
स्मृति ईरानी ने मंत्री रहते बनवाया था प्लांट : विधानसभा में मीडिया से बातचीत में रफीक खान ने कहा कि राइजिंग राजस्थान की तर्ज पर यह सरकार टेक्सटाइल और अपेरल पॉलिसी लाने जा रही है. मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र सांगानेर प्रिंटिंग और टेक्सटाइल के लिए जाना जाता है. वहां कैबिनेट मंत्री रहते हुए स्मृति ईरानी ने वहां पानी को ट्रीट करने के लिए प्लांट की स्थापना की थी, ताकि प्रिंटिंग उद्योग से पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. अफसोस है कि यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तीन साल से बंद पड़ा है. किसी काम नहीं आ रहा है.
जयपुर में कपड़ा व्यापारियों को दिया झटका : रफीक खान ने कहा कि इससे भी बड़ी बात यह है जयपुर कपड़ा व्यापार का बड़ा केंद्र रहा है. उन्होंने एक कंपनी (रिलायंस इडंस्ट्री) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने जयपुर के फैक्ट्री मालिकों से 400 करोड़ रुपए का माल तैयार करवा लिया. इसके बाद माल लेने से मना कर दिया. व्यापारियों के पास पैसे खत्म हो गए हैं. इन्होंने 400 करोड़ रुपए का माल बनवाया और ऐसे ही छोड़ दिया. अब सरकार टेक्सटाइल और अपेरल पॉलिसी की बात किस मुंह से कर रही है.
मुख्यमंत्री आगे आकार लें संज्ञान : रफीक खान ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और व्यापारियों से कपड़ा बनवाकर माल लेने से मना करने का मामला सांगानेर विधानसभा से जुड़ा है. इसलिए मुख्यमंत्री को आगे आकार इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. उन्हें व्यापारियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और व्यापारियों के जो पैसे डूब रहे हैं. उन्हें संरक्षण मिलना चाहिए. इसके बाद सरकार पॉलिसी लाए तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए.