झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में बालकू पहा़ड़ के पास मिला महिला का शव, धारदार हथियार से की गई है हत्या - woman body was found in Palkot - WOMAN BODY WAS FOUND IN PALKOT

Murder in Gumla. गुमला में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की लाश पालकोट में मिली है. शव की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

woman body was found in Palkot Gumla
शव के पास ग्रामीणों की भीड़ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 10:24 AM IST

गुमलाः जिले के पालकोट में एक महिला की लाश मिली है. महिला की तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. महिला की पहचान होलिका देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी देते बसिया एसडीपीओ (ईटीवी भारत)

बता दें कि गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित तपकारा गांव निवासी संजय साहू की पत्नी होलिका देवी की बुधवार शाम तेजधार दार हथियार से हत्या कर दी गई. होलिका देवी का शव दतली जलाशय के ऊपरी भाग बालकू पहाड़ के पास पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर थाना ले आई. आज उसका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा.

होलिका देवी की हत्या किसने और क्यों की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि बसिया एसडीपीओ ने बताया कि महिला का प्रेम प्रसंग दूसरे से चल रहा था जिसको लेकर पति से नोकझोंक हुई थी और वो घटना के दिन बाइक पर पति के साथ निकली थी. इस कारण पुलिस की शक की सुई पति के इर्द गिर्द घूम रही है. फिलहाल पुलिस शव बरामद कर अनुसंधान शुरू कर रही है.

बालकू पहाड़ के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा. पेट से खून निकल रहा था. शुरू में लगा कि गोली मारी गयी है , लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई है. सूचना पर थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. महिला का पर्स व मोबाइल भी गायब है. जिससे पुलिस को सुराग ढूंढने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. वहीं पालकोट पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jun 13, 2024, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details