देवघर: बसंत पंचमी के मौके पर देवघर के बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर के सरस्वती देवी के दरबार और बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर सोमवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक कर अपने परिवार और समाज के बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि पुरानी परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मिथिलांचल से आए लोग भगवान भोलेनाथ का तिलक और जलाभिषेक करते हैं. पौराणिक कथाओं के आधार पर यह माना जाता है कि आज के दिन तिलक करने के से भगवान भोलेनाथ की शादी यानी शिवरात्रि की तैयारी शुरू हो जाती है. मंदिर बड़े बुजुर्ग से लेकर छोटे बच्चों की भीड़ बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. बच्चों ने कहा कि आज के दिन भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा करने से छात्रों की हर मनोकामना पूरी होती है और उन्हें उच्च शिक्षा मिलने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
वहीं, खगड़िया से आए श्रद्धालु गिरीश यादव ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मिथिलांचल क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. सभी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर शिवरात्रि की तैयारी में लग चुके हैं. देवघर मंदिर के पुजारी राजा पंडित ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीड़ देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन की तरफ से लाइन लगाकर श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के अंदर गर्भ गृह में भेजा जा रहा है. श्रद्धालु पहले माता सरस्वती की प्रार्थना कर रहे हैं और फिर उसके बाद भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं.
मालूम हो कि बसंत पंचमी का मेला सावन के मेले से भी ज्यादा प्राचीन है. बसंत पंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के तिलक महोत्सव का आयोजन होता है. इस वर्ष शिवरात्रि को लेकर भी जिला प्रशासन और पंडा धर्मरक्षण की तरफ से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष देवघर में निकलने वाली शिवरात्रि के बारात में सिनेमा स्टार और कई वरिष्ठ धार्मिक गुरु भी शिरकत करेंगे.
वहीं, बसंत पंचमी पर होने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधा दी जा रही है. इसी के साथ सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस की भी तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दे कि बसंत पंचमी की देर शाम तक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद शिवरात्रि की तैयारियां जोरों से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: मिथिलांचल से भगवान शिव के लिए आया भार! जानें, क्या है तिलक मेला की मान्यता