ETV Bharat / state

चोरी के शक में दो युवकों को बनाया बंधक, ट्रक से बांधकर जमकर की पिटाई - YOUTH BEATEN UP

कोडरमा में दो युवकों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की गई. मामले में पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

two-youths-were-tied-and-beaten-in-koderma
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 8:56 AM IST

कोडरमा: जिले में चोरी के शक में दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. पीड़ित ने बताया कि झुमरीतिलैया के बाईपास स्थित एक शोरूम के पीछे रखे कचरे के ढेर के पास वह और उसका भाई शौच करने गया हुआ था. इसी बीच शोरूम के मालिक वहां पहुंचे और उनपर चोरी का आरोप लगाने लगे. जब पीड़ित के द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्हें वहां खड़े एक ट्रक में बांध दिया.

इसके बाद शोरूम के मालिक और उनके स्टाफ के द्वारा दोनों भाइयों को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच इसकी सूचना तिलैया पुलिस को हुई. मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए. वहीं, पिटाई कर रहे अशोक यादव को भी थाना बुलाया गया. जहां पीड़ित और शोरूम मालिक दोनों से पूछताछ की गई.

वहीं, शोरूम मालिक ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा उनके शोरूम व बगल में स्थित एक होटल में कुछ दिन पहले भी चोरी की गई थी. आज जब हमने उसे शोरूम में बिना बताए घुसने को लेकर पूछताछ की तो उनलोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया. इससे मेरे हाथ में चोटें भी आई है. इसके बाद वहां मौजूद युवकों ने दोनों भाइयों को ट्रक से बांध दिया और इस दौरान मैंने भी डंडे से उसकी पिटाई की. युवकों को पीटने का मामला संज्ञान में आया है.

मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है. दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे उचित कार्रवाई की जाएगी - विनय कुमार, तिलैया थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: बैंक में बुजुर्ग से 50 हजार रुपये की लूट, पुलिस ने बिहार से लुटेरे को किया गिरफ्तार

साले को पसंद नहीं था जीजा, कर दिया जानलेवा हमला, बहन पहुंच गई थाने

कोडरमा: जिले में चोरी के शक में दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. पीड़ित ने बताया कि झुमरीतिलैया के बाईपास स्थित एक शोरूम के पीछे रखे कचरे के ढेर के पास वह और उसका भाई शौच करने गया हुआ था. इसी बीच शोरूम के मालिक वहां पहुंचे और उनपर चोरी का आरोप लगाने लगे. जब पीड़ित के द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्हें वहां खड़े एक ट्रक में बांध दिया.

इसके बाद शोरूम के मालिक और उनके स्टाफ के द्वारा दोनों भाइयों को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच इसकी सूचना तिलैया पुलिस को हुई. मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए. वहीं, पिटाई कर रहे अशोक यादव को भी थाना बुलाया गया. जहां पीड़ित और शोरूम मालिक दोनों से पूछताछ की गई.

वहीं, शोरूम मालिक ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा उनके शोरूम व बगल में स्थित एक होटल में कुछ दिन पहले भी चोरी की गई थी. आज जब हमने उसे शोरूम में बिना बताए घुसने को लेकर पूछताछ की तो उनलोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया. इससे मेरे हाथ में चोटें भी आई है. इसके बाद वहां मौजूद युवकों ने दोनों भाइयों को ट्रक से बांध दिया और इस दौरान मैंने भी डंडे से उसकी पिटाई की. युवकों को पीटने का मामला संज्ञान में आया है.

मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है. दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे उचित कार्रवाई की जाएगी - विनय कुमार, तिलैया थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: बैंक में बुजुर्ग से 50 हजार रुपये की लूट, पुलिस ने बिहार से लुटेरे को किया गिरफ्तार

साले को पसंद नहीं था जीजा, कर दिया जानलेवा हमला, बहन पहुंच गई थाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.