झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंद कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो लोग रह गए सन्न - WOMAN DIED IN DEOGHAR

देवघर में संदिग्ध आवस्था में एक महिला की लाश मिली है. बंगाल की रहने वाली थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

WOMAN DIED IN DEOGHAR
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 12:25 PM IST

देवघर: जिले के नगर थाना अंतर्गत कस्टर्ड टाउन के पास एक मोहल्ले में बंगाल की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला की मौत कई दिन पहले ही हो गई थी. जब लाश से दुर्गंध आने लगी तो लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला मृत पड़ी है.

लाश देखने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला का नाम ब्यूटी राणा है और वो एक निजी अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज के रूप में काम करती थी. वहीं लोगों ने बताया कि महिला बंगाल की रहने वाली थी.

घटना को लेकर नगर थाना के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महिला की मौत पांच से छह दिन पहले हो गई थी, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं हो पाई. शुक्रवार को देर शाम जब मकान मालिक अपने मकान का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव देखा. फिलहाल महिला के परिजनों को जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

स्थानीय लोग यह भी अंदेशा लगा रहे हैं कि महिला पारिवारिक समस्याओं से ग्रसित थी या फिर किसी के दबाव में थी. तभी उसने अपने घर को अंदर से बंद करके ऐसी घटना को अंजाम दिया. वहीं यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के कारण महिला की मौत हो गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details