ETV Bharat / state

धनबाद हिसंक झड़प मामलाः एक अन्य आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार - VIOLENT CLASH CASE

धनबाद हिंसक झड़प मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

Another accused arrested in Dhanbad violent clash case
धनबाद झड़प मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 5:27 PM IST

धनबादः जिला में मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. इस कांड के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने शिकंजे में लिया है.

मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त शेख मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शेख मोबिन हथियार के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार गोली पुलिस ने बरामद किया है. शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है.

जानकारी देते ट्रैफिक डीएसपी (ETV Bharat)

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है. खरखरी के एक जंगल से इसकी गिरफ्तारी हुई है. जंगल में इसने पिस्टल छिपाकर रखा था, पिस्टल और मैगजीन लेकर वह निकला था. इस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शेख डब्लू और कारू यादव के बीच में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में झड़प हुई थी. इसी हिसंक झड़प के बाद पथराव में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह जख्मी हो गए थे, शेख मोबिन डब्लू शेख गुट का सदस्य है. इसके द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार भी किया है.

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि मधुबन में हुई हिसंक झड़प मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. करीब 100 से अधिक नामजद आरोपी बनाए गए हैं. अभियुक्त एवं अप्राथमिक अभियुक्तों की तालाश पुलिस कर रही है, लगातार छापामारी जारी है. मधुबन कांड में अबतक कुल 12 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं. बता दें कि मधुबन की घटना 9 जनवरी की है. धर्माबांध ओपी और मधुबन थाना अंतर्गत वर्चस्व को लेकर बमबाजी-गोलीबारी, आगजनी और बाघमारा एसडीपीओ पर पथराव किया गया था.

इसे भी पढे़ं- धनबाद हिंसक झड़प में गिरफ्तार मास्टरमाइंड पर 37 केस, फिर आउटसोर्सिंग कंपनी ने उसको कैसे दी काम करने की इजाजत!

इसे भी पढे़ं- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता कारू यादव गिरफ्तार, बिहार के जमुई में पुलिस को मिली सफलता

इसे भी पढ़ें- धनबाद स्कूल कांड: जांच के लिए स्कूल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम, छात्राओं से की बात

धनबादः जिला में मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. इस कांड के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने शिकंजे में लिया है.

मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त शेख मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शेख मोबिन हथियार के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार गोली पुलिस ने बरामद किया है. शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है.

जानकारी देते ट्रैफिक डीएसपी (ETV Bharat)

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है. खरखरी के एक जंगल से इसकी गिरफ्तारी हुई है. जंगल में इसने पिस्टल छिपाकर रखा था, पिस्टल और मैगजीन लेकर वह निकला था. इस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शेख डब्लू और कारू यादव के बीच में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में झड़प हुई थी. इसी हिसंक झड़प के बाद पथराव में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह जख्मी हो गए थे, शेख मोबिन डब्लू शेख गुट का सदस्य है. इसके द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार भी किया है.

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि मधुबन में हुई हिसंक झड़प मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. करीब 100 से अधिक नामजद आरोपी बनाए गए हैं. अभियुक्त एवं अप्राथमिक अभियुक्तों की तालाश पुलिस कर रही है, लगातार छापामारी जारी है. मधुबन कांड में अबतक कुल 12 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं. बता दें कि मधुबन की घटना 9 जनवरी की है. धर्माबांध ओपी और मधुबन थाना अंतर्गत वर्चस्व को लेकर बमबाजी-गोलीबारी, आगजनी और बाघमारा एसडीपीओ पर पथराव किया गया था.

इसे भी पढे़ं- धनबाद हिंसक झड़प में गिरफ्तार मास्टरमाइंड पर 37 केस, फिर आउटसोर्सिंग कंपनी ने उसको कैसे दी काम करने की इजाजत!

इसे भी पढे़ं- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता कारू यादव गिरफ्तार, बिहार के जमुई में पुलिस को मिली सफलता

इसे भी पढ़ें- धनबाद स्कूल कांड: जांच के लिए स्कूल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम, छात्राओं से की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.