नालंदाः बिहार के नालंदा में हत्या या हत्या का प्रयास जैसे आपराधिक मामला आम बात हो गई. ताज़ा मामला जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंधन्ना गांव का है. एक महिला को अधमरा हालात में खेत से बरामद किया गया है. जिसकी पहचान अंधन्ना गांव निवासी रामस्वारूप बिंद की 55 वर्षीय पत्नी गुलाबी देवी के रूप में हुई है.
नालंदा में महिला से मारपीटः लोगों ने देखा कि महिला जीवित है, उसके बाद स्थानीय लोगों ने अनान-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि दो साल पूर्व गोतिया के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था.
मारपीट कर खेत में फेंकाः मारपीट के दौरान श्याम बिंद की पत्नी रजिया देवी की मौत हो गई थी. उसी हत्या के मामले में पीड़िता का पति रामस्वारुप बिंद दो साल से घर से फरार चल रहा है. उसी पेड़ काटने के विवाद में पीड़िता का गोतिया श्याम बिंद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट कर मृत समझकर फेंक दिया.