नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक फाइव स्टार होटल में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पर एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने बताया कि क्लब के मालिक और कुछ बाउंसर्स ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है. इसकी जानकारी मिलते ही कनॉट प्लेस की थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में होटल में पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित के बयान भी दर्ज किये हैं.
जानकारी मिलते ही कनॉट प्लेस थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया. पीड़ित महिला ने बताया कि क्लब के मालिक गिरीश ने उसके साथ मारपीट की और उसके दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार किया है. क्लब में आए पीड़िता के अन्य दोस्तों को भी कथित तौर पर क्लब के बाउंसर्स ने पीटा.