इंदौर।शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय परिसर में एक महिला और पुरुष आपस में विवाद कर रहे थे. इसी दौरान जब पुलिसकर्मी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो दोनों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी दोनों से उलझ गया. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
महिला व युवक के बीच विवाद पर पहुंचा पुलिसकर्मी
एमवाय अस्पताल परिसर में भंवरकुआ पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी महिला और युवक को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी. सोमवार को दोनों अस्पताल परिसर में आए. यहां पर युवक और महिला में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों हाथापाई पर उतर आए. जब युवक और महिला एमवाय परिसर में विवाद कर रहे थे तो एमवाय चौकी पर पदस्थ एक पुलिसकर्मी उन्हें समझाइश देने पहुंचा तो महिला और युवक ने पुलिसकर्मी के साथ ही अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |