उन्नाव : हसनगंज थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे मिले महिला और बच्ची के शव की घटना का खुलासा उन्नाव पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. महिला की पहचान रोशनी तिवारी पत्नी छोटे तिवारी (27) व उसकी पुत्री दुर्गा उर्फ दिव्या (4) निवासी कांशीराम काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या की वजह की कड़ियां जोड़नी शुरू की और इस मामले में एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
बता दें, सात मई को थाना हसनगंज उन्नाव क्षेत्र में आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस वे के ताला सराय से सौदापुर सर्विस रोड के किनारे एक महिला और बच्ची का शव मिला था. पुलिस जांच के बाद महिला की शिनाख्त रोशनी तिवारी पत्नी छोटे तिवारी (27) व उसकी पुत्री दुर्गा उर्फ दिव्या (4) निवासी कांशीराम काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई थी. पुलिस के अनुसार रोशनी की शादी छोटे पुत्र रामदत्त निवासी मन्डैरा चौकी सिकन्दराबाद थाना नीमगांव लखीमपुर खीरी के साथ करीब 6 साल पहले हुई थी. इसके बाद आपसी कलह से आजिज रोशनी अपनी पुत्री के साथ लखनऊ में आकर रहने लगी थी.
लखनऊ में रहने के दौरान रोशनी का संपर्क मिलिन्द कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी न्यू पारा काॅलोनी स्वर्णिम स्कूल के पास सम्राट टाटा चक्की पारा लखनऊ से हुआ और दोनों में घनिष्ठता हो गई. मिलिन्द ने रोशनी को अपने घर के पास ही किराए पर कमरा दिलाया था. जहां वह अपनी पुत्री दिव्या के साथ रह रही थी. मिलिन्द रोशनी तथा उसकी पुत्री की देखरेख के साथ सम्पूर्ण खर्च उठाता था. मिलिन्द व रोशनी के बीच बढ़ती नजदीकियों से मिलिंद की पत्नी ज्योति उर्फ बबली काफी नाराज रहती थी. इसको लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ. इसके बाद मिलिंद की पत्नी ने खौफनाक योजना बना डाली.