पानीपत:सीआईए वन पुलिस टीम ने ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोपी को सनौली बाईपास पर रिशपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसका मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसका पति शराब पीकर हर रोज उसको पीटता था. वो दोनों के बीच बाधा बन रहा था. इसीलिए बीच से हटाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची.
पार्टी देने के बहाने बुलाया- मृतक की पत्नी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया. साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम आरोपी दीपक ने अपनी प्रेमिका के पति को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्ट्री के सामने खाली जगह में बुलाया. आरोपी दीपक अंग्रेजी शराब लेकर आया था. उसकी प्रेमिका का पति अपना ई रिक्शा लेकर वहां पहुंचा. दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे.
पत्नी ने दिया हत्या के लिए चाकू- आरोपी दीपक ने खुद कम शराब पी और मृतक को ज्यादा पिलाई. रविन को नशा होने पर आरोपी दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन चार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर फरार हो गया. इस साजिश में शामिल मृतक की पत्नी को उसने फोन कर हत्या करने की सूचना दी. मृतक की पत्नी ने कहा कि वो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी ताकि उन दोनों पर किसी को शक ना हो. प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक गहनता से पूछताछ करने आरोपी ने सारी बात कबूल कर ली.