भिवानीः एक सप्ताह के अंदर भिवानी में चोरी की दूसरी वारदात सामने आई है. इस बार चोरों ने ज्वैलरी की दुकान और बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने चांदी के आभूषणों और नकदी पर हाथ साफ किया है. यह मामला सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत घंटाघर चौक इलाके की है. पीड़ित परिवार गुजरात स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसी बीच घर खाली पाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सिटी थाने की पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले कुछ चोरों ने शहर के घंटाघर चौक स्थित एक दुकान को निशाना बनाया था.
चोरी की 2 वारदात, घर और दुकान को बनाया निशानाः भिवानी के सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि जीतूवाला जोहड़ स्थित एक मकान और दुकान में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता दुकान मालिक सोनू ने बताया कि उसकी दुकान से 5-6 जोड़ी चांदी की पायल और दुकान में रखे दानपात्र पर हाथ साफ किया है. वहीं दूसरे शिकायतकर्ता धर्मबीर ने बताया कि बंद पड़ा मकान उनके सगे-संबंधी का है. वे आजकल गुजरात गए हुए हैं. उन्होंने बताया कि घर से चांदी की गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति, एक गैस सिलेंडर और 4-5 हजार रुपये की चोरी हुई है.
क्या बोले पुलिस अधिकारीः सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि "शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में एक चोर सामने आया है जिसकी तस्वीर धुंधली है लेकिन जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के जींद में ईडी की मेगा रेड, लाखों रुपए समेत डिजिटल डिवाइस भी जब्त - ED RAID IN JIND |