सीतापुरःयूपी के तराई क्षेत्रों में इस समय जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है. जिले में टाइगर, मगरमच्छ व बाघ के बाद अब आदमखोर भेड़िए ने भी दस्तक दे दी है. बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर भेड़िए ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. विकास खंड हरगांव के अंतर्गत ग्राम परसेहरा शरीफपुर में रविवार रात भेड़िये के हमले से कई महिला-पुरुष व जानवर घायल हो गए हैं. हरगांव में इस तरह की पहली घटना हुई हैं, जब जंगली जानवर ने गांव में घुसकर ग्रामीणों को शिकार बनाया है. इसके अलावा सदरपुर, महोली व लहरपुर सहित तमाम इलाकों में बाघ, टाइगर व अन्य जंगली जानवर आये दिन आने से लोगों में दहशत का माहौल है. इतना ही नही लहरपुर में मगरमच्छ भी आये दिन देखा जा सकता है.
बता दें कि हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परसेहरा शरीफपुर में रविवार रात 8 बजे गांव की रोजिदा (30) पत्नी जाबिर अपने तीन बच्चों के साथ घर में लेटी थीं. तभी दबे पांव भेड़िया घर में घुस आया. भेड़िया बच्चों के तरफ जैसे ही बढ़ा रोजिदा की नजर पड़ गई. रोजिदा चिल्लाते हुए अपने बच्चों को बचाने दौड़ी. इस दौरान भेड़िए ने रोजिदा पर हला कर दिया. उनके हाथ को काटने की कोशिश की. लेकिन तब तक परिजन मौके पर आ गए और शोर सुनकर भेड़िया भाग गया. इसी गांव के हर्षित दीक्षित पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. शोर मचाने पर भेड़िया भाग खड़ा हुआ.