ETV Bharat / state

योगी सरकार की पहल; 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में गूंज रहा काव्यपाठ, अव्वल बच्चे होंगे पुरस्कृत - POETRY RECITATION COMPETITION

प्रस्तुतियों में श्रेष्ठता के आधार पर चयनित 10-10 छात्रों को जिला स्तर और राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

अव्वल बच्चों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार
अव्वल बच्चों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 6:15 PM IST

लखनऊ : प्रदेश सरकार की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कविता पाठ प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा.

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक हो रही प्रस्तुतियों में श्रेष्ठता के आधार पर चयनित 10-10 छात्रों को जिला स्तर और राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों में रचनात्मकता, तर्क क्षमता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.




पारदर्शी व निष्पक्ष है चयन प्रक्रिया : प्रदेश सरकार ने प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, विद्यालय स्तर पर आयोजित हो रहे देशभक्ति गीतों और काव्यपाठों में भाग लेने वाले छात्रों की प्रस्तुतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को दिए गए हैं. प्रत्येक विद्यालय से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी की वीडियो रिकॉर्डिंग खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी. इसके बाद इन रिकॉर्डिंग्स की समीक्षा कर ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जाएगा. चयनित रिकॉर्डिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजी जाएगी.

तीन सदस्यीय समिति करेगी मूल्यांकन : सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, डायट प्राचार्य के निर्देशन में बनी तीन सदस्यीय समिति इन वीडियो रिकॉर्डिंग्स का मूल्यांकन करेगी. प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उनकी जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी जाएगी. इसके बाद राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा इन रिकॉर्डिंग का मूल्यांकन कर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

यह है चयन का मापदंड : कविता पाठ के चयन के लिए योगी सरकार ने विषय की प्रासंगिकता, प्रस्तुति, भाषा की शुद्धता, मौलिकता और वीडियो की गुणवत्ता जैसे मापदंड तय किए हैं. कविता पाठ की वीडियो रिकॉर्डिंग अधिकतम 2-3 मिनट की होगी और उसकी आवाज की स्पष्टता भी अनिवार्य है. यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है.

धनराशि आवंटित कर चुकी है योगी सरकार : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रतियोगिता के आयोजन और पुरस्कार वितरण के लिए ₹3,52,500 की धनराशि स्वीकृत की है. राज्य स्तर पर चयनित पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹5000, ₹4000 और ₹3000 की धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः ₹2100, ₹1500 और ₹1100 की धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

'बच्चों का बढ़ाएंगे हौसला' : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि यह बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करेगी. साथ ही यह उन्हें राष्ट्रभक्ति और रचनात्मक सोच के प्रति प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार बच्चों के बीच रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. यह पुरस्कार और प्रमाण पत्र बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : हर विकास खंड का एक परिषदीय विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल में होगा अपग्रेड, इतना मिला बजट - UP Hindi News

लखनऊ : प्रदेश सरकार की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कविता पाठ प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा.

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक हो रही प्रस्तुतियों में श्रेष्ठता के आधार पर चयनित 10-10 छात्रों को जिला स्तर और राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों में रचनात्मकता, तर्क क्षमता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.




पारदर्शी व निष्पक्ष है चयन प्रक्रिया : प्रदेश सरकार ने प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, विद्यालय स्तर पर आयोजित हो रहे देशभक्ति गीतों और काव्यपाठों में भाग लेने वाले छात्रों की प्रस्तुतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को दिए गए हैं. प्रत्येक विद्यालय से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी की वीडियो रिकॉर्डिंग खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी. इसके बाद इन रिकॉर्डिंग्स की समीक्षा कर ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जाएगा. चयनित रिकॉर्डिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजी जाएगी.

तीन सदस्यीय समिति करेगी मूल्यांकन : सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, डायट प्राचार्य के निर्देशन में बनी तीन सदस्यीय समिति इन वीडियो रिकॉर्डिंग्स का मूल्यांकन करेगी. प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उनकी जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी जाएगी. इसके बाद राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा इन रिकॉर्डिंग का मूल्यांकन कर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

यह है चयन का मापदंड : कविता पाठ के चयन के लिए योगी सरकार ने विषय की प्रासंगिकता, प्रस्तुति, भाषा की शुद्धता, मौलिकता और वीडियो की गुणवत्ता जैसे मापदंड तय किए हैं. कविता पाठ की वीडियो रिकॉर्डिंग अधिकतम 2-3 मिनट की होगी और उसकी आवाज की स्पष्टता भी अनिवार्य है. यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है.

धनराशि आवंटित कर चुकी है योगी सरकार : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रतियोगिता के आयोजन और पुरस्कार वितरण के लिए ₹3,52,500 की धनराशि स्वीकृत की है. राज्य स्तर पर चयनित पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹5000, ₹4000 और ₹3000 की धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः ₹2100, ₹1500 और ₹1100 की धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

'बच्चों का बढ़ाएंगे हौसला' : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि यह बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करेगी. साथ ही यह उन्हें राष्ट्रभक्ति और रचनात्मक सोच के प्रति प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार बच्चों के बीच रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. यह पुरस्कार और प्रमाण पत्र बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : हर विकास खंड का एक परिषदीय विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल में होगा अपग्रेड, इतना मिला बजट - UP Hindi News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.