ETV Bharat / state

फतेहपुर में छात्राओं से भरी बस की ट्रेलर से भिड़ंत, एक छात्रा की मौत 14 अन्य घायल, सीएम योगी ने जताया शोक - FATEHPUR ROAD ACCIDENT

फतेहपुर में छात्राओं को लेकर जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई. आईआईटी कानपुर पर जा रहे 14 लोग घायल हो गये.

Photo Credit- ETV Bharat
बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 6:03 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 6:14 PM IST

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. छात्राओं को लेकर आईआईटी कानपुर विजिट के लिए बस जा रही थी. इसी दौरान कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई. इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो महिला शिक्षक समेत 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सीएम योगी ने छात्रा की मौत पर शोक जताया है और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के पीएचसी और सीएससी में पहुंचाया. फतेहपुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 3 अन्य लोगों को को कानपुर रेफर कर दिया गया. मंगलवार को सुबह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं कानपुर आईआईटी में विजिट के लिए 3 बसों में रवाना हुईं थीं.

तीनों बसों में शिक्षकों समेत 180 छात्राएं बैठी थीं. दो बसें आगे निकल गईं. वहीं पीछे चल रही बस में 60 छात्राएं बैठी हुई थीं. इस बस ने औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास एनएच-2 हाईवे पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि छात्राओं को लेकर कानपुर आईआईटी जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इसमें एक छात्रा की मौत हो गयी है. घायलों को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में गौतम अडानी; बोले- सादे समारोह में होगी बेटे की शादी, नहीं होगा सेलिब्रिटी का जमावड़ा

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. छात्राओं को लेकर आईआईटी कानपुर विजिट के लिए बस जा रही थी. इसी दौरान कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई. इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो महिला शिक्षक समेत 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सीएम योगी ने छात्रा की मौत पर शोक जताया है और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के पीएचसी और सीएससी में पहुंचाया. फतेहपुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 3 अन्य लोगों को को कानपुर रेफर कर दिया गया. मंगलवार को सुबह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं कानपुर आईआईटी में विजिट के लिए 3 बसों में रवाना हुईं थीं.

तीनों बसों में शिक्षकों समेत 180 छात्राएं बैठी थीं. दो बसें आगे निकल गईं. वहीं पीछे चल रही बस में 60 छात्राएं बैठी हुई थीं. इस बस ने औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास एनएच-2 हाईवे पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि छात्राओं को लेकर कानपुर आईआईटी जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इसमें एक छात्रा की मौत हो गयी है. घायलों को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में गौतम अडानी; बोले- सादे समारोह में होगी बेटे की शादी, नहीं होगा सेलिब्रिटी का जमावड़ा

Last Updated : Jan 21, 2025, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.