बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विपक्ष ने भी सदन चलाने में साथ दिया'- शीतकालीन सत्र के समापन पर बोले, सभापति

विधान परिषद के शीतकालीन सत्र का आज समापन हो गया. सभापति ने सत्र के संचालन में विपक्ष के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

Winter session concludes
अवधेश नारायण सिंह. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना: बिहार विधान परिषद की 208 वें सत्र का शुक्रवार 29 नवंबर को समापन हो गया. इस सत्र में कुल पांच बैठकर आयोजित हुई. इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की कुल 64 सूचनाओं प्राप्त हुई थी. शून्य काल में विधान परिषद में 43 सूचनाओं प्राप्त हुई थी. वही निवेदन के लिए 57 सूचनाओं प्राप्त हुई थी जिसमें 53 सूचनाओं स्वीकृत हुई. इस सत्र में नेशनल ई विधान के माध्यम से सदस्यों द्वारा 331 तारांकित प्रश्न एवं 88 अल्पसूचित प्रश्न दिया गया जिसमें से 300 तारांकित और अल्पसूचित प्रश्र के उतर आनलाइन प्राप्त हुआ.

"शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है. विपक्ष का काफी सहयोग मिला है. शीतकालीन सत्र में जितने भी विधेयक थे सब पारित किए गए हैं. कुल पांच विधेयक सदन के पटल पर रखा गया, सबको विपक्ष के सहयोग से पारित किया गया."- अवधेश नारायण सिंह, सभापति, बिहार विधान परिषद

अवधेश नारायण सिंह. (ETV Bharat)

विपक्ष का मिला सहयोगः सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन का संचालन जिस तरह से हुआ निश्चित तौर पर उसमें विपक्ष का काफी सहयोग रहा है. सत्ता पक्ष के साथ-साथ हम विपक्ष के सदस्यों को भी इसके लिए धन्यवाद देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब सदन में जो सदस्यों का प्रश्न होता है, उसका उत्तर भी ऑनलाइन आ रहा है. हमारा सदन पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है.

कौन-कौन विधेयक हुए पासःवर्तमान सत्र में बिहार मॉल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक 2024, बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला विधेयक, बिहार सरकारी परिसर विधेयक 2024, बिहार खेल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 और बिहार विनिमय विधायक 2024 सदन के पटल पर रखे गए. सभी विधेयक सभी दलों की सहमति से पास किए गए.

इसे भी पढ़ेंः'BPSC 70th परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन हटाना होगा', शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने उठाया मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details