दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर आज से शुरू हुआ विंटर कार्निवल 'झरोखा', फूड, म्यूजिक और प्ले जोन के साथ लें रैपिड रेल की राइड का मजा - Winter Carnival Jharokha 2024

Winter Carnival Jharokha 2024: गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर विंटर कार्निवल झरोखा 2024 का आयोजन किया गया है. यह कार्निवल शनिवार से शुरू होकर यानी 27 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीआर के लोग भव्य कार्निवल का लुत्फ उठा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 2:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :सर्दियों के मौसम को और मजेदार बनाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर विंटर कार्निवाल झरोखा 2024 का आयोजन किया गया है. यह कार्निवाल 27 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12:30 से रात 9:30 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके साथ ही खरीदारी के लिए यहां कई ऑप्शंस मौजूद हैं. पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा इतने बड़े स्तर पर कार्निवल आयोजित किया गया है.

विंटर कार्निवल झरोखा

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक, विंटर कार्निवल झरोखा 2024 में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क होगा. गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे कि विंटर कार्निवाल में आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि कार्निवल में म्यूजिक और डांस के साथ खरीदारी के लिए भी कई ऑप्शंस मौजूद हैं. विभिन्न स्टॉल्स से आप हस्तशिल्प, हैंडलूम, कॉस्मेटिक्स, खिलौने समेत विभिन्न प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.

उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवाल में आप परिवार के साथ आ सकते हैं. यहां खाने-पीने के शौकीन लोगों का अच्छा ख्याल रखा गया है, क्योंकि यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल भी हैं. खास तौर पर यहां बच्चों के लिए किड्स प्ले जोन भी बनाया गया है. इस विंटर कार्निवाल का लुत्फ उठाने के साथ ही लोग गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल में जॉय राइड भी ले सकते हैं, जो लोगों के इस अनुभव को और बेहतर और यादगार बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details