शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विंटर वेकेशन का शेड्यूल जारी हो गया है. शेड्यूल के अनुसार 13 जनवरी से 23 फरवरी के दौरान अदालत में विंटर ब्रेक रहेगा. इस दौरान वेकेशन बेंच जरूरी मामलों को देखेगी. वेकेशन बेंच में चीफ जस्टिस सहित अन्य न्यायाधीश मामलों की सुनवाई करेंगे. इस बारे में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार 7 फरवरी से नौ फरवरी के दौरान वेकेशन बेंच में मामलों की सुनवाई करेंगे.
न्यायमूर्ति रंजन शर्मा पांचवें सप्ताह में दस फरवरी से सोलह फरवरी के बीच सुनवाई करेंगे. न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी जनवरी में 13 तारीख से 19 तारीख तक केस सुनेंगे. फिर न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी 20 जनवरी से 26 जनवरी तक मामलों की सुनवाई करेंगे. न्यायमूर्ति राकेश कैंथला 27 जनवरी से 20 फरवरी के दरम्यान केस सुनेंगे. इसके अलावा वे 3 फरवरी से 6 फरवरी के बीच भी मामलों की सुनवाई करेंगे.