बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रुपौली उपचुनाव में जीत के बाद ईटीवी भारत से बोले शंकर सिंह- 'करेंगे क्षेत्र का विकास, पुल और सड़कें बनवाना प्राथमिकता' - Rupauli By poll Results - RUPAULI BY POLL RESULTS

Rupauli By poll Results : बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत हुई है. इस जीत को शंकर सिंह ने जनता की जीत बताया है साथ ही रुपौली के विकास के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है.

शंकर सिंह की जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया
शंकर सिंह की जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 5:21 PM IST

शंकर सिंह की जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया और रुपौली की जनता (ETV Bharat)

पूर्णिया : बिहार की एकमात्र विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंहकी जीत हुई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के कलाधर मंडल को हाराया जबकि पूर्व विधायक बीमा भारती को आरजेडी के टिकट से फिर हार मिली है. इस बार बीमा भारती फिर तीसरे नंबर पर रहीं. पूर्णिया लोकसभा हारने के बाद लगातार ये उनकी दूसरी हार है.

निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत : शंकर सिंह की जीत से जनता काफी उत्साहित है. वह कह रही है कि ये जीत रूपौली की जनता की है, रुपौली की जनता ने बता दिया है कि ये जीत न जातिगत एजेंडे से मिलेगी और न ही धार्मिक उन्माद फैलाकर मिलेगी. पूर्णिया का एजेंडा साफ है कि विकास को ही कामयाबी मिलेगी.

शंकर सिंह के समर्थकों की खुशी (ETV Bharat)

''ये जीत रुपौली की भगवान जनता और कार्यकर्ताओं की बदौलत हुई है. पहली प्राथमिकता हमारी ये है कि रुपौली का 10 पंचायत बाढ़ प्रभावित है उसका हम रिंग बांध बनवाएंगे. हर गांव पंचायत में बिजली की समस्या है, इसे भी ठीक करवाएंगे. जो पुल और सड़क का काम बचा हुआ है उसे हम पूरा करेंगे.''- शंकर सिंह, विजेता निर्दलीय प्रत्याशी, रुपौली विधानसभा

'रुपौली में करेंगे विकास कार्य' : शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली का विकास ही उनका पहला लक्ष्य है. यहां पर 10 ग्राम पंचायत हर साल बाढ़ के चलते डूब जाते हैं. उन्हें बाढ़ की वीभीषिका से बचाने के लिए रिंग बांध बनवाकर उन्हें बचाएंगे. कई गांवों में बिजली की समस्या है, स्कूल और सड़क, पुलों का काम अधूरा है उसे पूरा कराएंगे.

'भय के माहौल को तोड़ेंगे शंकर सिंह' : वहीं शंकर सिंह की पत्नी भी इस जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि विधानसभा में कम समय मिलने पर भी उन्होंने कहा कि अच्छा है काम करने में और अच्छा लगेगा. रुपौली में जो भय का माहौल है शंकर सिंह जी उसको दूर करेंगे और छत्रछाया बनकर 24 घंटे खड़े रहेंगे.

''जनता भगवान ने हमें जिताया है. हमारे लिए कम समय मिला तो है ये और अच्छा है, काम करने में अच्छा लगेगा. जो यहां भय का माहौल कायम हो गया था, शंकर सिंह जी उसे खत्म करेंगे.''- शंकर सिंह की पत्नी

शंकर सिंह की पत्नी (ETV Bharat)

8246 मतों से जीत: शंकर सिंह ने एनडीए उम्मीदवार कलाधर मंडल और महागठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को उपचुनाव में 8246 मतों से हराया है. बीमा भारती को न तो पूर्णिया की जनता ने स्वीकार किया और न ही रुपौली की जनता ने भरोसा जताया. बीमा भारती को लोकसभा चुनाव लड़ने की लालसा ने विधानसभा की सीट भी गंवा दी. लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पप्पू यादव जीते थे तो वहीं रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह ने पराजित किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details