पूर्णिया : बिहार की एकमात्र विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंहकी जीत हुई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के कलाधर मंडल को हाराया जबकि पूर्व विधायक बीमा भारती को आरजेडी के टिकट से फिर हार मिली है. इस बार बीमा भारती फिर तीसरे नंबर पर रहीं. पूर्णिया लोकसभा हारने के बाद लगातार ये उनकी दूसरी हार है.
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत : शंकर सिंह की जीत से जनता काफी उत्साहित है. वह कह रही है कि ये जीत रूपौली की जनता की है, रुपौली की जनता ने बता दिया है कि ये जीत न जातिगत एजेंडे से मिलेगी और न ही धार्मिक उन्माद फैलाकर मिलेगी. पूर्णिया का एजेंडा साफ है कि विकास को ही कामयाबी मिलेगी.
''ये जीत रुपौली की भगवान जनता और कार्यकर्ताओं की बदौलत हुई है. पहली प्राथमिकता हमारी ये है कि रुपौली का 10 पंचायत बाढ़ प्रभावित है उसका हम रिंग बांध बनवाएंगे. हर गांव पंचायत में बिजली की समस्या है, इसे भी ठीक करवाएंगे. जो पुल और सड़क का काम बचा हुआ है उसे हम पूरा करेंगे.''- शंकर सिंह, विजेता निर्दलीय प्रत्याशी, रुपौली विधानसभा
'रुपौली में करेंगे विकास कार्य' : शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली का विकास ही उनका पहला लक्ष्य है. यहां पर 10 ग्राम पंचायत हर साल बाढ़ के चलते डूब जाते हैं. उन्हें बाढ़ की वीभीषिका से बचाने के लिए रिंग बांध बनवाकर उन्हें बचाएंगे. कई गांवों में बिजली की समस्या है, स्कूल और सड़क, पुलों का काम अधूरा है उसे पूरा कराएंगे.