उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगली सुअर ने किसान पर हमला कर मार डाला, पशुओं के लिए खेत से चारा लेने जा रहा था

संभल में जंगली सुअर के हमले (wild boar attack) में एक किसान की मौत हो गई. परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 6:47 PM IST

सीओ अनुज कुमार चौधरी ने दी जानकारी

संभल: जिले के कैला देवी थाना इलाके के गांव में खेत से चारा लेने गए किसान पर जंगली सुअर ने हमला बोल दिया. जंगली सुअर के हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. किसान की पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर जंगली सुअर को भगाया और घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला कैला देवी थाना इलाके के गांव रोरादीप का है. जहां बीते सोमवार शाम गांव निवासी 35 वर्षीय सुनील पुत्र चंद्रपाल सिंह सरसों के खेत से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था. तभी अचानक से जंगली सुअर ने उस पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से किसान संभल नहीं पाया और जंगली जानवर के हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया.

इसे भी पढ़े-खेत पर चारा काट रहे किसान पर जंगली सुअर ने किया जानलेवा हमला, मौत

इस दौरान सुनील ने शोर मचाना शुरू किया, तो आसपास खेतों पर मौजूद ग्रामीण शोर सुनकर मौके की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह से जंगली जानवर से किसान को छुड़ाया और जख्मी हालत में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया. किसान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

परिजनों की मांग पर पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि रोरादीप गांव में जंगली सुअर के हमले में किसान की मौत हुई है. इस मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उधर जंगली जानवर के हमले में किसान की मौत से ग्रामीण खफा है.

ग्रामीणों के अनुसार आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है. लेकिन, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जंगली जानवरों से बचने के लिए समूह में जाना पड़ता है. लेकिन, जब कोई ग्रामीण अकेले जंगल की तरफ जाता है, तो उस पर जंगली जानवर हमला बोल देते हैं. बहरहाल ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़े-जंगली सुअर से टकराई गाड़ी; एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details