झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में जंगली हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - elephant died in Chakulia - ELEPHANT DIED IN CHAKULIA

Elephant died in Jharkhand. पूर्वी सिंहभूम में एक जंगली हाथी की मौत हो गई. मौत का कारण हाथियों के बीच आपसी लड़ाई बताई जा रही है. वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

ELEPHANT DIED IN CHAKULIA
खेत में पड़ा हाथी का शव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 1:42 PM IST

घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले से एक जंगली हाथी की मौत की खबर है. घटना बहरागोड़ा प्रखंड की है. हाथी की मौत कैसे हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है. वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

खेत में मृत हाथी और ग्रामीण (ईटीवी भारत)

बता दें कि घाटशिला अनुमंडल स्थित चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों की मौत घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार सुबह बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत में भादुआ गांव के पास एक खेत में एक जंगली हथिनी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार भादुआ गांव के पास स्थित जंगल में 10 से 12 हाथियों का झुंड गुरुवार की रात विचरण करते हुए पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड में प्रवेश किया था.

बताया जा रहा है कि इन हाथियों के बीच आपस में लड़ाई हो गई. इस लड़ाई में खेत में ही एक हथिनी की मौत हो गई. उसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ सुबह से ही लगी हुई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी जंगली हाथियों का झुंड बगल के जंगल में शरण लिये हुये है.

उधर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है. चाकुलिया वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि फिलहाल हाथी की मौत किन कारण से हुई है यह बताना मुश्किल है. हाथी की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता चलेगा. चाकुलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह ने वन कर्मियों को कड़ी हिदायत दी है कि हाथियों के झुंड की निगरानी की जाए.

Last Updated : Jul 19, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details