घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले से एक जंगली हाथी की मौत की खबर है. घटना बहरागोड़ा प्रखंड की है. हाथी की मौत कैसे हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है. वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
बता दें कि घाटशिला अनुमंडल स्थित चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों की मौत घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार सुबह बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत में भादुआ गांव के पास एक खेत में एक जंगली हथिनी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार भादुआ गांव के पास स्थित जंगल में 10 से 12 हाथियों का झुंड गुरुवार की रात विचरण करते हुए पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड में प्रवेश किया था.
बताया जा रहा है कि इन हाथियों के बीच आपस में लड़ाई हो गई. इस लड़ाई में खेत में ही एक हथिनी की मौत हो गई. उसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ सुबह से ही लगी हुई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी जंगली हाथियों का झुंड बगल के जंगल में शरण लिये हुये है.
उधर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है. चाकुलिया वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि फिलहाल हाथी की मौत किन कारण से हुई है यह बताना मुश्किल है. हाथी की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता चलेगा. चाकुलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह ने वन कर्मियों को कड़ी हिदायत दी है कि हाथियों के झुंड की निगरानी की जाए.