रांचीः जिले के लापुंग थाना के दौलेचा गांव में जंगली भालुओं ने हमला कर एक ग्रामीण को घायल कर दिया. घायल शख्स को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं जानकारी मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी रिम्स पहुंचे और घायल का हाल जाना. वन विभाग की ओर से परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है.
सुबह के समय घर के पास किया हमला
हमले में घायल किसान परवल साहू ने बताया कि वे प्रातः पांच बजे अपने घर से निकल कर शौच के लिए खेत की ओर जा रहा थे. इसी दौरान घर के पास अचानक तीन जंगली भालू आ धमके और हमला कर दिया. इस दौरान भालुओं ने परवल साहू के बुरी तरह से नोच डाला.
किसान ने गड्ढे में छुपकर बचाई जान
किसान घायल अवस्था में ही किसी तरह से वहां से भागा और एक गड्ढे में छुप गया. जिससे किसान की जान बच पाई, लेकिन भालुओं के हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने गंभीर रूप से घायल परवल साहू को अस्पताल पहुंचाया.
तीन जंगली भालू इलाके में कर रहे हैं विचरण