झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में भालुओं के हमले में 'परवल' घायल, हालत गंभीर - Wild Bears Attack - WILD BEARS ATTACK

Bears attack in Ranchi. रांची के बेड़ो इलाके में जंगली भालुओं का उत्पात जारी है. भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया है.

Bears Attack In Ranchi
भालू के हमले से घायल बुजुर्ग. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 1:40 PM IST

रांचीः जिले के लापुंग थाना के दौलेचा गांव में जंगली भालुओं ने हमला कर एक ग्रामीण को घायल कर दिया. घायल शख्स को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं जानकारी मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी रिम्स पहुंचे और घायल का हाल जाना. वन विभाग की ओर से परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है.

सुबह के समय घर के पास किया हमला

हमले में घायल किसान परवल साहू ने बताया कि वे प्रातः पांच बजे अपने घर से निकल कर शौच के लिए खेत की ओर जा रहा थे. इसी दौरान घर के पास अचानक तीन जंगली भालू आ धमके और हमला कर दिया. इस दौरान भालुओं ने परवल साहू के बुरी तरह से नोच डाला.

बयान देते परिजन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

किसान ने गड्ढे में छुपकर बचाई जान

किसान घायल अवस्था में ही किसी तरह से वहां से भागा और एक गड्ढे में छुप गया. जिससे किसान की जान बच पाई, लेकिन भालुओं के हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने गंभीर रूप से घायल परवल साहू को अस्पताल पहुंचाया.

तीन जंगली भालू इलाके में कर रहे हैं विचरण

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ इलाके में भ्रमण कर रहा है. अक्सर भालुओं का झुंड दोलैचा गांव के के आसपास भोजन की तलाश में पहुंच जाता है. इस दौरान भालुओं का झुंड खेतों में लगी मूंगफली और शकरकंद को खोदकर खा जाते हैं.

पिछले दिनों एक शख्स को भालुओं ने मार डाला था

ग्रामीणों का कहना है कि भालू इतने आक्रमक हैं कि जो भी व्यक्ति उनके सामने आ जाता है वे उनपर हमला कर देते हैं. बता दें कि पिछले दिनों ही भालू ने हमला कर किसान बंधू महतो को मार डाला था. साथ ही भीम महतो सहित तीन चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. इधर घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले जंगली हाथियों से दहशत में थे, अब भालू के हमलों से दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में दो भालुओं ने किया बुजुर्ग पर हमला, हालत गंभीर

लातेहार में जंगली भालुओं ने ग्रामीणों पर किया हमला, युवकों ने लड़कर बचाई जान - Wild bears attack

Wild Bear in Latehar: जंगली भालू का हमला, वृद्ध ने लड़कर बचाई अपनी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details