लातेहारः जिला के छिपादोहर जंगल में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. जिसमें ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया है. बरवाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज रेफर कर दिया गया है.
जानकारी देते वनकर्मी कृष्णा राम. (वीडियो-ईटीवी भारत) जंगल में भालू ने किया ग्रामीण पर हमला
जानकारी के अनुसार ग्रामीण अमृत सिंह अपने मवेशियों को चराने के लिए छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र के करमडीह जंगल में गया हुआ था. इसी बीच अचानक जंगली भालू ने उसपर हमला कर दिया. अचानक भालू के हमले से अमृत सिंह जमीन पर गिर पड़ा लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और हाथ में डंडा लेकर भालू से लड़ने लगा. साथ ही वह जोर-जोर से मदद के लिए शोर भी मचाने लगा. भालू के हमले से सिर पर गंभीर चोट आने के बावजूद अमृत हिम्मत दिखाते हुए भालू से लड़ता रहा.
ग्रामीणों की भीड़ जुटने के बाद भागा भालू
इधर अमृत की आवाज को सुनकर जंगल में आसपास मवेशी चरा रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने भी भालू को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. अचानक कई लोगों को सामने देखकर भालू वापस जंगल की ओर भाग गया.
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
इधर, भालू के हमले से घायल अमृत को लेकर ग्रामीण जंगल से बाहर आए और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. सूचना के बाद वन विभाग के निर्देश पर घायल ग्रामीण को बरवाडीह अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायल का प्राथमिक इलाज किया गया. हालांकि घायल अमृत सिंह की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज रेफर कर दिया गया है. वन विभाग की ओर से इलाज की तमाम व्यवस्था करायी जा रही है.
सरकारी प्रावधान के तहत मिलेगा मुआवजा
इस संबंध में वन विभाग के कर्मी कृष्णा राम ने बताया कि जंगल में मवेशी चराने के दौरान यह घटना हुई है. अधिकारियों के निर्देश पर वह घायल की स्थिति की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि घायल को इलाज के लिए तत्काल 20 हजार रुपये सहायता राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत घायल तामाम सुविधा प्रदान की जाएगी. वन विभाग ने ग्रामीणों से यह भी अपील की है कि जंगल में जाने से परहेज करें.
ये भी पढ़ें-
Wild Bear in Latehar: जंगली भालू का हमला, वृद्ध ने लड़कर बचाई अपनी जान
गुमला में ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
Wild Bear Attack: जंगल हो या सरहद साहस में कमी नहीं! आईआरबी जवान ने 15 मिनट तक लड़ते हुए दो भालूओं को जंगल में खदेड़ा