उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर जमाई न बनने पर पति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, युवक ने पत्नी की करतूत के सौंपे सबूत - Meerut husband wife dispute

मेरठ में घर जमाई न बनने पर एक पत्नी अपने ही पति की जान की दुश्मन बन गई. पति का आरोप है कि मायके वाले भी पत्नी की सहयोग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर जमाई न बनने पर पति पर जुल्म ढा रही पत्नी.
घर जमाई न बनने पर पति पर जुल्म ढा रही पत्नी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 1:07 PM IST

मेरठ :घर जमाई न बनने पर एक पत्नी अपने पति की जान की दुश्मन बन गई है. उसने पति के हाथ-पैर बांधकर उसके गुप्तांग को काटने का प्रयास किया. पत्नी के लगातार उत्पीड़न से परेशान पति रोता हुआ पुलिस के पास पहुंचा. उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है.

थाना लोहियानगर निवासी युवक की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी शादी हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली युवती से 6 साल पहले हुई थी. युवक ने बताया कि उसका परिवार मेरठ में रहता है. वह काम के सिलसिले में अक्सर असम जाता रहता है.

पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी हमेशा उसे परेशान करती है. वह बुजुर्ग माता-पिता से झगड़ती है. इसलिए मां-बाप घर छोड़कर अलग रह रहे हैं. इसके बावजूद पत्नी खुश नहीं है. वह चाहती है कि वह मेरठ छोड़कर ज्वालापुर में उसके मायके में घर जमाई बनकर रहे.

पत्नी के अलावा सास, ससुर, साले और साली भी उसे घर जमाई बनने का दवाब बना रहे हैं. इससे इंकार करने पर पत्नी ने और भी जुल्म ढाना शुरू कर दिया. वह कई बार हमला कर चुकी है. जान से मारने का प्रयास भी कर चुकी है. धमकी देती है कि उसकी बात नहीं मानी तो वह उसका प्राइवेट पार्ट कर देगी. इसके पहले भी पत्नी ऐसा करने का प्रयास कर चुकी है.

पति का कहना है कि वह खुद को बचाने के लिए यहां-वहां छिपता फिर रहा है. एक बार घर का झगड़ा पंचायत में भी पहुंचा. इसमें लोगों ने पत्नी को समझाकर सुलह करा दिया. इसके बावजूद उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया. पति ने पुलिस को पत्नी के खिलाफ रिकार्डिंग और सबूत भी सौंपे हैं. थाना लोहियानगर प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि युवक की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :VIDEO : आईसीयू में 2 बेटियों की शादी, डॉक्टर-नर्स बने गवाह, पिता की आंखों में खुशी के आंसू, मौलाना बोले- यह पल याद रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details