बालोतरा: जिले में सब इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर पति, सास और चचेरे देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी देवर भी पुलिस कांस्टेबल है.
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण के मुताबिक शुक्रवार को कादानाडी गांव में विवाहिता सीमा पत्नी खेताराम की मौत की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पीहर पक्ष को सूचना देकर उनकी मौजूदगी में शव को बाहर निकलवा गया. घटनास्थल का निरीक्षण कर एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए. उन्होंने बताया कि मृतका के भाई महेंद्र ने आरोप लगाया है कि बीती रात सीमा के पति, सास और देवर (खेताराम का चचेरा भाई) ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी.